American Airlines flight: न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 को अचानक रोम के फिउमिसिनो हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा कारणों के चलते यह निर्णय लिया गया. फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.
उड़ान के दौरान क्रू मेंबर्स को विमान में विस्फोटक उपकरण की खुफिया जानकारी मिली. इसके तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत जरूरी कदम उठाए गए. एयरनेव रडार ट्रैकिंग सेवा के मुताबिक, फ्लाइट ने भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) के ऊपर अचानक अपनी दिशा बदली और रोम की ओर बढ़ गई.
Breaking: American Airlines Flight AA292, traveling from New York (JFK) to New Delhi (DEL), has made an emergency diversion to Rome following a reported threat. The aircraft is currently being escorted by Eurofighter jets as it approaches the airport. pic.twitter.com/q4DzpURjGc
— Brian Krassenstein (@krassenstein) February 23, 2025
यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल हुआ अलर्ट, स्पेशल फोर्स तैनात
बम की धमकी के बाद रोम इमरजेंसी रिस्पांस टीम और कानून प्रवर्तन एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं. एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के लिए स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया. यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सतर्क कर दिया गया. रोम हवाई अड्डे पर सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया. यात्रियों की पूरी सुरक्षा जांच की जाएगी.
अमेरिकन एयरलाइंस ने दी आधिकारिक जानकारी
अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही हमारी फ्लाइट AA292 को संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम डायवर्ट किया गया है. फिलहाल विमान में किसी के घायल होने या किसी गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति को संभाल रहे हैं और यात्रियों के सहयोग के लिए आभारी हैं." फ्लाइट के रोम में लैंड करने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा और उनकी जांच की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां बम डिटेक्टर का उपयोग करके कार्गो होल्ड और केबिन की गहन तलाशी लेंगी.