अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर स्टार सोफी रेन को हाल ही में अपने कथित स्टॉकर के साथ एक खौ़फनाक अनुभव हुआ. दरअसल, यह घटना उस समय घटी जब आरोपी ने उनके नए साउथ फ्लोरिडा स्थित घर में घुसने की कोशिश की. हालांकि, स्वॉट टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडल्ट स्टार सोफी रेन के घर में घुसने की कोशिश करने वाले आरोपी के साथ स्वॉट और कोस्टगार्ड ने लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को समझाने की कोशिश की कि वह घर से बाहर निकले, लेकिन जब वह नहीं माना, तो सुरक्षा बलों को मजबूरन घर में घुसकर उसे गिरफ्तार करना पड़ा. सूत्रों के अनुसार, आरोपी को अभी तक रिहा नहीं किया गया है.
पहली बार नहीं, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब सोफी रेन को इस प्रकार की घबराहट का सामना करना पड़ा है. पिछले महीने, उनकी पुरानी रेजिडेंस में भी एक व्यक्ति ने उनके घर में घुसने की कोशिश की थी. वहीं, यह घटना सोफी के दोस्त और OnlyFans मॉडल, टूची कश द्वारा रिकॉर्ड की गई थी. हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई है कि वर्तमान में गिरफ्तार किया गया संदिग्ध वही व्यक्ति है या नहीं.
सोफी रेन की सफलता की कहानी
सोफी रेन, जो केवल 20 साल की हैं, उन्होंने X रेटेड प्लेटफॉर्म पर अपने पहले साल में $43 मिलियन की कमाई की. इससे पहले, रेन वेट्रेस के तौर पर काम करती थीं और उनका पालन-पोषण खाद्य कूपनों पर हुआ था. हाल ही में, उन्होंने मियामी में ‘Bop House’ लॉन्च किया, जिसे स्टॉकर घटना का स्थान माना जा रहा है. इस हाउस को कई लोग नए ‘Playboy Mansion’ के रूप में पहचानते हैं.
सोशल मीडिया स्टारडम का कैस है असर
सोफी ने यह भी खुलासा किया है कि सोशल मीडिया स्टार बनने के बाद उनके जीवन में कई बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा, “मैं जहां भी जाती हूं, लोग मुझे पहचानते हैं. हाल ही में, मैं अपने परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर कर रही थी और वहां भी मुझे पहचाना गया. मैं हमेशा चिंतित रहती हूं, लेकिन मैं अपने अच्छे दोस्तों से घिरी रहती हूं, जो हर हाल में मेरे साथ रहते हैं.
धार्मिक विश्वास पर सोफी का बयान
सोफी ने यह भी कहा कि उनका धार्मिक विश्वास उनके करियर के साथ विरोध नहीं करता. फिलहाल, वह खुद को एक ईसाई और कुवांरी मानती हैं. उन्होंने बताया कि वह छोटे होने पर हर रविवार को अपने परिवार के साथ चर्च जाती थीं और अब भी अपने 'होम चर्च' के ऑनलाइन सर्विसेज को देखती हैं.
सोफी ने अपनी धार्मिक सोच के बारे में कहा, “भगवान बहुत क्षमाशील हैं और उन्होंने मुझे यहां भेजा है. वह मुझे किसी कारण से पृथ्वी पर लेकर आए हैं और मैं हर दिन इसे जी रही हूं. अगर यह मेरे लिए नहीं होता, तो मैं आज यहां नहीं होती.”