menu-icon
India Daily

'अमेरिका हो जाएगा बैंकरप्ट, अगर हमने...', एलन मस्क ने ट्रंप कैबिनेट मीटिंग में दी चेतावनी

White House Cabinet Meeting: व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बैठक 25 फरवरी को हुआ. जिसमें एलन मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका नहीं बदलता है तो जल्द ही बैंकरप्ट हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
White House Cabinet Meeting
Courtesy: Social Media

White House Cabinet Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान 25 फरवरी को व्हाइट हाउस में पहली कैबिनेट की है. इस दौरान उन्होंने एलन मस्क से खड़े होकर अपने तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग के विवादास्पद कार्यक्रम के बारे में बात करने के लिए कहा. इस दौरान एलन मस्क काले रंग की मेक अमेरिका ग्रेट अगेन बेसबॉल कैप पहने हुए थे.

व्हाइट हाउस में एक नया कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसके तहत मीडिया के साथ एक घंटे का सवाल-जवाब सत्र रखा गया है. इस कार्यक्रम से यह नियंत्रित होता है कि कौन से रिपोर्टर अमेरिकी राष्ट्रपति तक पहुंच सकते हैं. एलन मस्क को ट्रंप की पहली बैठक में एक स्टार के रूप में देखा गया था. जिसमें ट्रंप ने टेस्ला सीईओ को अपने सरकारी दक्षता विभाग के विवादास्पद कार्यक्रम के बारे में बताने के लिए कहा था. 

एलन मस्क कैबिनेट का हिस्सा नहीं

 व्हाइट हाउस में कैबिनेट सदस्यों से बात करते हुए मस्क ने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो अमेरिका दिवालिया घोषित हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों उन्हें कई सारे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी आ चुकी है. हालांकि एलन मस्क कैबिनेट बैठक में बोलने वाले ऐसे व्यक्ति हैं जो कैबिनेट के हिस्सा ही नहीं है. इस बैठक में टेस्ला सीईओ ने संघीय सरकार की नौकरियों में कटौती करने के अपने प्रयासों का बचाव किया.

एलन मस्क पर DOGE की जिम्मेदारी 

डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला सीईओ को अपने कामों को बताने के लिए बुलाया था. इस दौरान उन्होंने एलन मस्क का समर्थन करते हुए कहा कि क्या कोई एलन से नाखुश है? अगर वे हैं तो हम उन्हें यहां से निकाल देंगे. उन्होंने आगे कहा कि कुछ कुछ लोग थोड़ा असहमत तो हैं लेकिन मैं आपको दूं कि मुझे लगता है कि सभी न केवल खुश हैं, बल्कि रोमांचित भी हैं. राष्ट्रपति ट्रम्प ने पहले अपने प्रभुत्व को लेकर तनाव की खबरों को कम करके आंका था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कि सभी कैबिनेट सदस्य एलन से बेहद खुश हैं.

ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें एजेंसियों को सभी अनावश्यक अनुबंधों की समीक्षा करने के लिए कहा है. साथ ही उन्हें समाप्त करने के लिए DOGE के साथ काम करने का निर्देश दिया है. इसके लिए जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन को निर्देश दिया गया है. DOGE सरकार की अचल संपत्ति का प्रबंधन करता है, जो अनावश्यक संपत्ति के निपटान के लिए योजना बनाने का काम करती है.