America took revenge of jordan attack: बीते सप्ताह जॉर्डन में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हुए हमले का बदला अमेरिका ने शुक्रवार को सीरिया और इराक में महा स्ट्राइक कर के लिया. खबरों की मानें तो अमेरिका ने कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमला किया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अमेरिका के इस हमले सीरिया के 18 आतंकियों की मौत हो गई है.
राष्ट्रपति ने कहा अमेरिका लेगा बदला
Today, at my direction, U.S. military forces struck targets in Iraq and Syria that the IRGC and affiliated militia use to attack U.S. forces.
— President Biden (@POTUS) February 2, 2024
We do not seek conflict in the Middle East or anywhere else in the world.
But to all those who seek to do us harm: We will respond.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर दुनिया के किसी भी कोने में अमेरिकियों को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाया जाता है तो अमेरिका उसका जवाब देगा. जॉर्डन हमले पर हमारी प्रतिक्रिया यूं ही जारी रहेगी.
देखें सुबह की बड़ी खबरें