menu-icon
India Daily

इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने उठाया चौंकाने वाला कदम, यहूदियों पर लगाया ट्रैवल बैन

Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ उठाया एक अप्रत्याशित कदम, यहुदियों पर ट्रैवल बैन लगाने की घोषणा.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Joe Biden

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ उठाया एक अप्रत्याशित कदम
  • अमेरिका ने की नई वीजा प्रतिबंध नीति लागू.

Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध के बीच 7 दिनों के विराम के बाद शुक्रवार से फिर से जंग जारी हो गई है. इस जंग के बीच अब तक 17000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के बीच अमेरिका की तरफ से इजरायल के खिलाफ एक अप्रत्याशित कदम उठाया गया है. 

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद से यह जंग जारी है. इसी बीच अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने वेस्ट बैंक में रहने वाले यहूदी चरमपंथियों पर ट्रैवल बैन लगाने की घोषणा की हैं. अब अमेरिका ने वेस्ट बैंक में रहने वाले चरमपंथी यहूदियों के लिए वहां जाने की पाबंदी लगा दी है. 

वीजा प्रतिबंध नीति 

अमेरिका की यह कार्रवाई इसलिए अप्रत्याशित है, अमेरिका पीछले दो महीने से जब से युद्ध शुरु हुआ है, इजरायल के सपोर्ट में ही था. तो अब अचानक ऐसा क्या हो गया जो इजरायल के खिलाफ हो गया. अमेरिका में इजरायल के राजदूत ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. 

जबकि अमेरिका विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका का विदेश विभाग आज एक नई वीजा प्रतिबंध नीति लागू कर रहा है. इसके तहत ऐसे व्यक्तियों पर अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है जो वेस्ट बैंक में शांति, सुरक्षा को कमजोर करने में शामिल थे. जिसमें हिंसा करना और मूलभूत सामग्री को नागरिकों तक पहुंचने को बाधित करना है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने दी थी चेतावनी

बता दें कि अमेरिका की ओर से इजरायल पर यह कार्रवाई ऐसे समय मे की गई है जब पिछले हफ्ते ही अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल को चेतावनी दी थी कि फिलिस्तीन पर जारी इजरायली हमलों पर बाइडेन सरकार कार्रवाई करेगी और इजरायल फिलिस्तीनियों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री में भी सपोर्ट करेगा और गाजा के नागरिकों के लिए हर मदद मुहैया कराने में सहयोग देगा.

अमेरिका ने भले ही इजरायल की आलोचना करने से परहेज किया है. लेकिन वेस्ट बैंक में जारी हिंसा को रोकने के लिए अमेरिकी आह्वान के बाद भी इजरायल की मनाही के बाद भी अमेरिका मुखर हो रहा है.