US Shutdown: अमेरिकी संसद ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बिल पास किया, जिससे सरकार के शटडाउन से बचा लिया गया. अब यह बिल राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास है, जहां वे इसे कानून बनाने के लिए हस्ताक्षर करेंगे. यह बिल सरकार को 14 मार्च तक वित्तीय रूप से चालू रखने का काम करेगा.
अमेरिकी संसद में पास हुए शटडाउन बिल में किसानों को आपदा सहायता के लिए 100 अरब डॉलर और कृषि सहायता के लिए 10 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि शामिल की गई है. यह निर्णय अमेरिकी सरकार को वित्तीय संकट से बचाने के लिए लिया गया है. यह बिल अब बाइडेन के हस्ताक्षर के लिए तैयार है, जो अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के अंतिम महीने में हैं.
बाइडेन सरकार का आखिरी विधेयक
ट्रंप के 20 जनवरी को पदभार संभालने से पहले डेमोक्रेट्स के पास यह आखिरी मौका था. इस बिल को पास करने के लिए सीनेट ने रात भर काम किया और फिर इसे भारी बहुमत से पारित किया. प्रतिनिधि सभा ने भी स्पीकर माइक जॉनसन के नए विधेयक को 366-34 के अंतर से मंजूरी दी थी और सीनेट ने इसे 85-11 के वोट से स्वीकार किया.
क्या होता है शटडाउन?
यदि शटडाउन हो जाता तो अमेरिकी सरकार के कई महत्वपूर्ण काम प्रभावित होते. सरकारी कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर चले जाते और एयरपोर्ट्स पर भीड़ बढ़ जाती. हालांकि कुछ महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे सेना, वेलफेयर और मेल डिलीवरी चालू रहतीं. शटडाउन तब होता है जब सरकार के बजट पर कोई सहमति नहीं बन पाती है.
The US House of Representatives has approved a new budget plan, thereby avoiding a government shutdown
— S p r i n t e r (@SprinterFamily) December 21, 2024
The bill passed by a vote of 366 to 34. The only lawmakers who voted against the bill (all 34 of them) were Republicans.
The bill approved by Congress extends government… pic.twitter.com/s15SfKCJBR
अमेरिका में 21 बार हो चुका है शटडाउन
साल 1976 से लेकर अब तक 21 बार अमेरिका में शटडाउन हुआ है, जिसमें कुल 35 दिन का शटडाउन देखा गया था. उस दौरान करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारी बिना वेतन के काम कर रहे थे. यह नया विधेयक सरकारी कर्मचारियों और आम लोगों के लिए राहत लेकर आया है, जिससे सरकार का सामान्य संचालन जारी रह सकेगा और देश को वित्तीय संकट से बचाया जा सकेगा.