'इलाके का भयानक कुत्ता है अमेरिका...', इजरायल को धमकी देते हुए खामेनेई ने दिया विवादित बयान
Irani Supreme Leader Khamenei Warns Israel: ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है . इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बड़ा बयान दिया है . उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने देश की जमीन पर अधिकार है . खामेनेई ने अमेरिका को लेकर भी विवादित बयान दिया है .
Irani Supreme Leader Khamenei Warns Israel: ईरान और इजरायल जंग के कारण पूरी दुनिया में तनाव का माहौल है. इसी बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो इजरायल पर ईरान फिर हमला कर सकता है. खामेनेई ने ये बयान उस वक्त दिया है. जब दोनों देशों के बीच का रिश्ता ठीक नही हैं. पिछले कुछ दिनों से ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागे थे.
खामेनेई ने क्या कहा
खामेनेई ने कहा कि हर देश को अपनी जमीन को बाहरी लोगों से बचाने का पूरा अधिकार है. मतलब साफ है कि फिलिस्तीनी लोगों को अपनी जमीन पर अपना अधिकार जताने का पूरा अधिकार है . इसको अंतरराष्ट्रीय क़ानून भी मान्यता देता है . उन्होंने आगे कहा कि जो लोग फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करते हैं, वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और किसी को इस पर आपत्ति नहीं करती चाहिए .
हालिया ऑपरेशन सच्चा वादा 2 को लेकर खामेनेई ने कहा कि यह ऑपरेशन वैध और कानूनी है. अगर भविष्य में इसकी जरूत पड़ी तो एक बार फिर हमला किया जा सकता है. वही खामेनेई ने इस बात पर विशेष बल दिया कि इजरायली शासन के खिलाफ कम से कम कहर बरपाया है. खामेनेई ने इजरायल को लेकर बयान दिया और कहा ये भेड़िया है . वही अमेरिका को लेकर खामेनेई ने कहा "इस इलाके का भयानक कुत्ता" है. हमास और इजरायल के बीच जंग को एक साल हो गया. लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम ले रहा है.