US Government on Syria: सीरिया में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के विद्रोहियों ने सरकार को सत्ता से उखार फेंका है. वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग चूके हैं. अब देश की राजधानी दमिश्क में एचटीसी का कब्जा है. हालांकि दुनिया भर कई देशों में इस संगठन को आतंवादी संगठनों में गिना जाता है. जिसमें एक अमेरिका का भी नाम शामिल है.
सीरिया में अल-असद की सत्ता के विघटन के बाद अब HTC को लेकर अमेरिका का नजरिया बदलता नजर आ रहा है. बिडेन प्रशासन की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक अमेरिका जल्द ही सीरियाई विद्रोही समूह एचटीएस को आतंकवाद की सूची से हटाने पर विचार कर रहा है.
बिडेन प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि वह एक नई सीरियाई सरकार को मान्यता देगा और उसका समर्थन करेगा जो आतंकवाद का त्याग करेगी. साथ ही अमेरिका रासायनिक हथियारों के भंडार को नष्ट करेगी और अल्पसंख्यकों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगी. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका सीरिया और क्षेत्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि राष्ट्रपति बशर असद की अपदस्थ सरकार से संक्रमण सुचारू रूप से चले.
BREAKING 🚨
— Open Source Intel (@Osint613) December 10, 2024
NBC: The Biden administration is considering delisting HTS, the main Syrian rebel group, from the terrorism list. pic.twitter.com/UUCl5lZcAp
उन्होंने इस बारे में स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिका किन समूहों के साथ काम करेगा लेकिन विदेश विभाग ने मुख्य सीरियाई विद्रोही समूह के साथ बातचीत से इनकार नहीं किया है. असद के अचानक निष्कासन ने राष्ट्रपति जो बिडेन के निवर्तमान प्रशासन को मध्य पूर्व में एक और अस्थिर क्षण से निपटने के लिए नाजुक ढंग से काम करना पड़ा है. हालांकि राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने मांग की है कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस क्षेत्र में सावधानी से कदम उठाए और इस लड़ाई से दूर रहे.
अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि सीरियाई लोगों को अपना भविष्य तय करना चाहिए और अन्य देशों को एक समावेशी और पारदर्शी प्रक्रिया का समर्थन करना चाहिए और हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. ब्लिंकन ने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस प्रक्रिया से उत्पन्न होने वाली भावी सीरिया सरकार को मान्यता देगा और उसका पूर्ण समर्थन करेगा.उन्होंने कहा कि हम सीरिया के सभी विविध समुदायों और निर्वाचन क्षेत्रों को सभी उचित समर्थन देने के लिए तैयार हैं.