अमेरिका ने वीजा नियमों में किया बदलाव, जानें कब से होंगे लागू
America Hikes Visa Charge: अमेरिका ने सबसे ज्यादा लोकप्रिय एच-1 बी, एल-1, ईबी-5 जैसे गैर अप्रवासी वीजा की विभिन्न श्रेणियों में शुल्क वृद्धि का एलान किया है. यह शुल्क वृद्धि 2016 के बाद की जा रही है.
America Hikes Visa Charge: अमेरिका ने सबसे ज्यादा लोकप्रिय एच-1 बी, एल-1, ईबी-5 जैसे गैर अप्रवासी वीजा की विभिन्न श्रेणियों में शुल्क वृद्धि का एलान किया है. यह शुल्क वृद्धि 2016 के बाद की जा रही है. बढ़ा हुआ शुल्क 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा. बता दें कि एच-1 बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है जो अमेरिका की कंपनियों को विदेशी नागरिकों को विशेष व्यवसायों में काम करने की अनुमति देता है. इन कामों में विशेष योग्यता की जरूरत होती है. टेक से जुड़ी कंपनियां भारत और चीन के हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इसी नीति पर निर्भर हैं.
अमेरिका की सरकार ने 1990 में ईबी-5 कार्यक्रम की शुरुआत की थी जो विदेशी निवेशकों को अमेरिका के किसी व्यवसाय में कम से कम 5 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करके अपने और अपने परिवार के लिए अमेरिकी वीजा प्राप्त करने में सक्षम बनाता है.
कब लागू होंगे नए नियम?
ईबी-5 प्रोग्राम 10 अमेरिकी कामगारों को नौकरियां देने में मदद करता है. एक अप्रैल से लागू होने जा रहे नए शुल्क दर के अनुसार, फॉर्म आई-129 के तहत एच-1बी आवेदन वीजा शुल्क 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 780 अमेरिकी डॉलर किया गया है. एच-1बी रजिस्ट्रेशन शुल्क अगले साल से 10 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 215 अमेरिकी डॉलर हो जाएगा.
कितना बढ़ा शुल्क
बुधवार यानी 31 जनवरी को जारी एक संघीय अधिसूचना के अनुसार, एल-1 वीजा का शुल्क 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 1,385 अमेरिकी डॉलर कर हो गया है. वहीं, निवेशक वीजा के रूप में लोकप्रिय ईबी-5 वीजा का शुल्क 3,675 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 11,160 अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है.