menu-icon
India Daily

सीरिया के सबसे बड़े आतंकी से अमेरिका ने की दोस्ती, अबु मोहम्मद के सिर से हटाया 1 करोड़ का इनाम, वजह जान हो जाएंगे हैरान

पिछले कुछ दिनों तक अमेरिका जिसे आतंकी मान रहा था, उसे अब दोस्त बना लिया है. सीरिया की सत्ता से असद को हटाने वाले आतंकी समूह के चीफ अबु मोहम्मद के सिर से अमेरिका ने अब 1 करोड़ का इनाम हटा लिया है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Abu Mohammad al julani
Courtesy: x

Abu Mohammad al-julani: अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसमें सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाने वाले विद्रोही नेता अबु मोहम्मद अल-जुलानी के खिलाफ रखे गए 10 मिलियन डॉलर के इनाम को हटा दिया गया है. यह फैसला अमेरिकी विदेश मंत्री के सहायक बारबरा लीफ ने शुक्रवार को किया, जब वह सीरिया के नए प्रशासन से बातचीत करने के लिए दमिश्क पहुंची थीं. यह बैठक सीरिया में सत्ता परिवर्तन के बाद अमेरिकी अधिकारियों की पहली यात्रा थी, जब हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में अल-असद को सत्ता से उखाड़ फेंका गया था.

अमेरिका ने 2018 में HTS को "आतंकवादी" संगठन घोषित किया था. इसके नेता अबु मोहम्मद अल-जुलानी एक समय में अल-कायदा से जुड़ा हुआ था. हालांकि, लीफ ने बताया कि बातचीत के दौरान सकारात्मक संकेत मिलने के बाद अमेरिकी सरकार ने अल-शरा के खिलाफ इनाम को हटा लिया. इसके साथ ही यह वादा किया गया कि HTS अब अमेरिका के लिए कोई खतरा नहीं बनेगा. 

सीरिया में स्थिरता लाना चाहता है अमेरिका

इस बदलाव के पीछे एक बड़ा उद्देश्य सीरिया में स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा देना है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यह कदम सीरिया में एक समावेशी और प्रतिनिधि सरकार की ओर बढ़ने की दिशा में मदद करेगा. इसके अलावा, अमेरिका ने इस निर्णय के जरिए सीरिया के नए नेतृत्व के साथ सहयोग बढ़ाने का इरादा व्यक्त किया है.

क्या ऑस्टिन टाइस का का पता लगाना चाहता है अमेरिका

हालांकि, इस निर्णय को लेकर कुछ कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अमेरिकी रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिससे वह सीरिया में लापता अमेरिकी नागरिकों, खासकर पत्रकार ऑस्टिन टाइस, की तलाश में मदद प्राप्त कर सके. HTS ने यह भी कहा कि वह टाइस का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. 

सीरिया में तैनात हैं अमेरिकी सैनिक

इन सब घटनाक्रमों के बीच, अमेरिका ने यह भी स्वीकार किया कि सीरिया में उसके करीब 2,000 सैनिक तैनात हैं, जो ISIS से मुकाबले के लिए भेजे गए थे. हाल ही में अमेरिकी सेना ने सीरिया के पूर्वी प्रांत में ISIL के एक प्रमुख नेता को मार गिराया.