अलास्का में हुआ था गायब, समुद्री बर्फ पर मिला लापता प्लेन का मलबा; सभी 10 यात्रियों की मौत
अमेरिका के अलास्का में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें नोम शहर जाते समय लापता विमान का मलबा बरामद हुआ. यह विमान समुद्री बर्फ पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और सभी 10 लोगों की मौत हो गई. कोस्ट गार्ड ने पुष्टि की है कि नौ यात्री और पायलट अब इस दुनिया में नहीं रहे.
Washington: अमेरिका के अलास्का में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. नोम शहर जाते समय लापता हुए विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है. यह विमान समुद्री बर्फ पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. US कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने जानकारी दी कि खोज और बचाव दल ने विमान का मलबा ढूंढ लिया है. जब हेलीकॉप्टर से मलबा देखा गया, तो दो गोताखोरों को नीचे भेजा गया, जिन्होंने पुष्टि की कि विमान में सवार सभी नौ यात्री और पायलट अब इस दुनिया में नहीं रहे.
अलास्का के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के अनुसार, बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्रॉप विमान नौ यात्रियों और एक पायलट के साथ उनालक्लीट से नोम के लिए रवाना हुआ था. लेकिन उड़ान के दौरान विमान का संपर्क टूट गया. कोस्ट गार्ड के मुताबिक, यह नोम से 48 किलोमीटर (30 मील) दक्षिण-पूर्व में लापता हो गया. इसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और कुछ घंटों की खोज के बाद विमान का मलबा बरामद कर लिया गया.
खराब मौसम बना हादसे की वजह?
शुक्रवार को जब यह विमान ने उड़ान भरी, तब इलाके में हल्की बर्फबारी और कोहरा था. अधिकारियों के अनुसार, विमान उड़ान भरने के एक घंटे के अंदर ही रडार से गायब हो गया. एयरलाइन ने बताया कि विमान अपनी अधिकतम यात्री क्षमता पर उड़ान भर रहा था.
व्हाइट माउंटेन के अग्निशमन प्रमुख जैक एडम्स ने कहा कि विमान नोम के तट और टॉपकोक के बीच कहीं लापता हुआ. कोस्ट गार्ड लेफ्टिनेंट कमांडर बेंजामिन मैकइंटायर-कोबल ने बताया कि हादसे से पहले विमान से कोई भी आपातकालीन संकेत नहीं मिला. आमतौर पर, विमानों में आपातकालीन लोकेटिंग ट्रांसमीटर लगे होते हैं, जो संकट की स्थिति में कोस्ट गार्ड को संकेत भेजते हैं. लेकिन इस विमान से ऐसा कोई संदेश नहीं आया, जिससे हादसे की सही वजह का पता लगाना मुश्किल हो गया है.
हाल ही में अमेरिका में कई बड़े विमान हादसे सामने आए हैं. अमेरिका में हाल के दिनों में कई बड़े विमान हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है. वाशिंगटन डीसी के पास एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और यात्री जेट की हवा में टक्कर हो गई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई. फिलाडेल्फिया में एक मेडवेक जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई.
हादसे की असली वजह का इंतजार
अलास्का विमान हादसे की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का मानना है कि इस दुर्घटना की मुख्य वजह खराब मौसम हो सकता है. हालांकि, जांच के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आएगी. इस घटना से एक बार फिर अमेरिका में हवाई सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.
Also Read
- Loveyapa Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा ने मचाया स्यापा, पहले दिन कमाएं इतने नोट
- आलोचकों को किस तरह से तगड़ा जवाब दे सकते हैं रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन ने दी अहम सलाह
- Propose Day 2025: प्रपोज डे पर ऐसे करें अपने प्यार का इजहार, तुरंत आपके प्यार में डूब जाएगी क्रश!