Donald Trump Big statement On Zelensky: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर हमला बोला है. ट्रम्प ने जेलेंस्की को रूस-यूक्रेन युद्ध में 'लाखों' मौतों के लिए दोषी बताया और कहा, ''वो हमेशा मिसाइलें मांगता रहता है.''
'तीन लोग जिम्मेदार – पुतिन, बाइडेन और जेलेंस्की' - ट्रम्प
बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने कहा, ''तीन लोगों (पुतिन, बाइडेन और ज़ेलेंस्की) की वजह से लाखों लोग मारे गए. पुतिन को नंबर एक मान लो, बाइडेन को नंबर दो, लेकिन जेलेंस्की भी कम जिम्मेदार नहीं.'' उन्होंने आगे कहा कि जेलेंस्की सिर्फ अमेरिका से हथियार मांगने में लगा रहता है लेकिन युद्ध कैसे जीता जाए, इस पर कोई सोच नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा, ''जब आप किसी से 20 गुना ताकतवर दुश्मन से भिड़ते हो, तो पहले तय कर लो कि आप जीत भी सकते हो या नहीं.''
सुमी हमले के बीच ट्रम्प की बयानबाजी
बताते चले कि ट्रम्प की यह टिप्पणी उस दिन आई जब यूक्रेन के सुमी शहर पर रूस ने जानलेवा हमला किया, जिसमें कम से कम 35 लोग मारे गए. इस हमले को युद्ध के सबसे घातक हमलों में से एक बताया जा रहा है. वहीं ट्रम्प ने इस हमले को 'गलती' बताया, लेकिन इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. इसको लेकर रूस का दावा है कि उसने यूक्रेनी सेना के कमांडरों की मीटिंग को निशाना बनाया.
जेलेंस्की की शांति की अपील
हालांकि, जेलेंस्की ने CBS को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प से यूक्रेन आकर जंग की हकीकत देखने की अपील की है. उन्होंने कहा, ''अगर ट्रम्प यहां आते हैं, तो उन्हें समझ में आएगा कि जमीनी सच्चाई क्या है.''