OpenAI Ceo Suspension: ओपन एआई के पूर्व सीईओ सैम ऑल्टमैन को कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया था. अब खबर आ रही है कि कंपनी के निवेशक उन्हें फिर से वापस लाने पर विचार कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक कंपनी के मौजूदा बोर्ड को बर्खास्त करने की योजना पर काम कर रहे हैं. ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद कंपनी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रोकमैन ने सैम के इस्तीफे के बाद इस्तीफा दे दिया था.
Sam and I are shocked and saddened by what the board did today.
— Greg Brockman (@gdb) November 18, 2023
Let us first say thank you to all the incredible people who we have worked with at OpenAI, our customers, our investors, and all of those who have been reaching out.
We too are still trying to figure out exactly…
ओपन एआई ने सैम को बर्खास्त करने के पीछे की वजह संचार साधने में नाकामी को बताया था. उनके काम में पारदर्शिता नहीं थी. बोर्ड ने कहा था कि कंपनी को ऐसा लगता है कि वह अब इस पद पर अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा सकते हैं. सीमा मूर्ति को उनकी जगह अंतरिम सीईओ बनाया गया है.
ओपन एआई के मौजूदा बोर्ड में कंपनी के चीफ साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर, क्वोरा के सीईओ एडम डी'एंजेलो, कारोबारी ताशा मैककौली और जॉर्जटाउन के सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी से हेलेन टोनर जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि निवेशकों के दबाव के बाद बोर्ड मेंबर अपना फैसला पलट सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Pakistan News: IMF ने फिर दिया पाकिस्तान को झटका, विदेशी कर्ज में की बड़ी कटौती