किस कंपनी के हैं वो जूते जिन पर बना था 'अल्लाह' जैसा Logo, समझें पूरा विवाद

Allah Row Erupts On Shoes: मलेशिया में एक फुटवियर बनाने वाली कंपनी पर इस्लामिक आस्थाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगा है. मलेशिया का धार्मिक मामलों का विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.

India Daily Live

Allah Row Erupts On Shoes: मलेशिया में जूतों के ऊपर अल्लाह से मिलता-जुलता शब्द लिखे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना पर आक्रोशित मुस्लिम जनता ने आपत्ति जताई है. विवाद को बढ़ता देख मलेशियाई सरकार ने इस मामले पर जांच के आदेश दिए हैं. मलेशिया की फुटवियर कंपनी वर्न होल्डिंग्स ने फिलहाल विवादित जूतों की बिक्री पर रोक लगा दी है और बेचे गए जूतों की कीमत ग्राहकों को वापस लौटाने की पेशकश की है. 

यह मामला प्रकाश में तब आया जब एक 35 वर्षीय शख्स ने फेसबुक पर जूतों पर अरबी भाषा के अल्लाह शब्द से मिलता-जुलता लोगो देखा और पुलिस को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस जांच शुरू हुई. पुलिस ने रेड के दौरान वर्न के स्टोर से विवादित लोगो वाले 1100 से ज्यादा जूतों के पेयर जब्त किए हैं. 

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि विवादित लोगों जूतों के सोल पर अंकित है. हम अपनी गलती मानते हैं और क्षमा की आशा रखते हैं. कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य किसी भी धर्म या आस्था को नीचा दिखाने का नहीं था. कंपनी मैनेजमेंट इस घटना तो लेकर माफी मांगता है. 

मलेशिया के इस्लामिक संगठन यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) के चीफ अकमल सालेह ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर कंपनी के स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया है और गलतफहमी दूर हो गई है. वहीं, मलेशिया के धार्मिक मामलों के मंत्री नईम मोख्तार ने कहा कि इस्लामी विकास विभाग (JAKIM) इस मुद्दे की जांच कर रहा है. नईम ने जांच पूरी होने तक सभी पक्षों से शांति की अपील की है.  उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री का धार्मिक मामलों का विभाग इस्लाम का अपमान करने वाले तरीके से काम करने वाली किसी भी पार्टी के साथ समझौता नहीं करेगा. धार्मिक विभाग मंत्रालय ने कंपनी के फाउंडर एनजी चुआन हू से जवाब मांगा है. 

वर्न होल्डिंग्स Sdn Bhd मलेशिया की फुटवियर और बैग बनाने वाली यूथ बेस्ड कंपनी है. इसके देशभर में 60 से ज्यादा आउटलेट हैं जो प्रमुख शॉपिंग मॉल में मौजूद हैं. कंपनी फुटवियर मार्केट में अपने अट्रैक्टिव डिजाइन और बेहतरीन क्वालिटी के महिला उत्पादों के निर्माण के लिए जानी जाती है. इस कंपनी की स्थापना साल 2005 में हुई थी.