menu-icon
India Daily

जापान के आसमान में दिखे एलियंस? लाइट पिलर देख चौंक गई दुनिया

जापान के आसमान ने अद्भुत लाइट्स के पिलर दिखे. इसे देखकर कहा जा रहा है कि ये एलियंस हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
alien
Courtesy: Social Media/ @alilmoonn

एलियंस इस ब्रहमांड में मौजूद हैं या नहीं? इसे लेकर अभी तक कोई क्लियरिटी नहीं है. कोई इसके होने का दावा करता है कोई इसे सिर्फ अफवाह बताता है. इस बीच एक बार फिर से जापान के आसमान में कुछ ऐसी किरणें दिखीं जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. जापान के टोटोरी प्रान्त की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें आसमान में कई लाइट्स के पिलर दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हैं. तस्वीर में रात के आसमान से प्रकाश के नौ खंभे उतरते हुए दिखाई दे रहे थे. एलियंस की मौजूदगी के अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सके है. लेकिन इसके बावजूद भी एलियंस का वजूद किसी न किसी माध्यम से दुनिया के सामने आता रहता है. एक अन्य एक्स यूजर ने कहा कि रोशनी नारीशी समुद्र तट से देखी गई थी. शख्स ने सबूत के तौर पर एक तस्वीर भी शेयर की. 

इस लाइट के पिलर का संबंध मछली से अधिक बताया जा रहा है. हिंट पॉट की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को जापान में "इसरिबी कोचू" के नाम से जाना जाता है. ऐसा उन रोशनियों के कारण होता है जो बड़ी मछलियों को आकर्षित करने के लिए मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर लगाई जाती हैं. जैसे ही रात भर तापमान ठंडा होता है, रोशनी वाली मछली पकड़ने वाली नौकाओं के ऊपर हवा में कभी-कभी क्रिस्टल बन जाते हैं.