menu-icon
India Daily

'हम तुम्हें मार नहीं सकते, इसलिए AIDS से ले रहे हैं जान', एलियंस ने किडनैप किए गए शख्स के सामने खोला राज

एलियंस द्वारा किडनैप किए गए शख्स कैल्विन पार्कर ने कहा, 'एलियंस ने मुझसे कहा हमारे धर्म या बुजुर्गों के नियम हमें किसी को मारने से रोकते हैं, लेकिन हम ऐसा कर सकते हैं कि आप लोग एक-दूसरे को मार डालें. AIDS को देखो, हमने यह वायरस इंसानों पर डाला है.'

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
aliens gives aids to humans revealed by ufo kidnapped person Calvin Parker

अमेरिका के इतिहास में सबसे चर्चित एलियन अपहरण के शिकार कैल्विन पार्कर ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि एलियंस ने इंसानों को AIDS दिया ताकि वे धरती पर रह सकें. यह घटना 11 अक्टूबर 1973 को मिसिसिपी के पास्कागौला नदी के पश्चिमी तट पर हुई थी.

पहली मुलाकात
19 साल के पार्कर, चार्ल्स हिक्सन और मारिया ब्लेयर उस दिन एलियंस के संपर्क में आए. पार्कर और हिक्सन ने बताया कि नीली चमकती रोशनी के साथ दो अंडाकार वस्तुएं उनके पास आईं. दोनों को UFO में ले जाकर जांचा गया और फिर वापस छोड़ दिया गया. हिक्सन ने बाद में अपनी कहानी खुलकर सुनाई, लेकिन पार्कर ने लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी.

दूसरा अपहरण और खुलासा
लेखक और जांचकर्ता फिलिप मेंटल ने पार्कर से बातचीत कर तीन किताबें प्रकाशित कीं. 2023 में पार्कर की मृत्यु से पहले मेंटल को 1992 की एक और घटना का पता चला. लुइसियाना के बाल्डविन में हुए इस अपहरण में पार्कर ने बताया कि वह रोशनी की ओर खिंचा चला गया और UFO में चढ़ गया. इस बार उसे डर नहीं, बल्कि एलियंस के प्रति सहानुभूति हुई.

पार्कर ने एक एलियन से बातचीत का जिक्र किया. उसने कहा, "उसने मुझसे कहा, 'मैंने तुम्हें बताया था कि हम बिना गोली चलाए इस दुनिया को खत्म सकते हैं,' और अब मैं इसे साबित कर रही हूं." आगे उसने बताया, "हमारे धर्म या बुजुर्गों के नियम हमें किसी को मारने से रोकते हैं, लेकिन हम ऐसा कर सकते हैं कि आप लोग एक-दूसरे को मार डालें. AIDS को देखो, हमने यह वायरस इंसानों पर डाला है."

एलियंस का मकसद
पार्कर ने पूछा, "आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?" जवाब था, "हमें मदद चाहिए. हमने अपनी दुनिया नष्ट कर दी है, अब हम थोड़े से बचे हैं और हमें रहने की जगह चाहिए. हम आपके साथ इस ग्रह पर रहना चाहते हैं, लेकिन आप इसे बर्बाद कर रहे हैं." उसने यह भी दावा किया कि एलियंस लाखों साल पहले धरती पर रहते थे और पिरामिड बनाने से लेकर समय बताने तक की तकनीक सिखाई थी.