गाजा में रुकेगी तबाही या गरजते रहेंगे टैंक, UN में अगले हफ्ते पेश होगा प्रस्ताव

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को रोकने के लिए मंगलवार को सुरक्षा परिषद में संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश किया जाएगा. यह प्रस्ताव अल्जीरिया के द्वारा लाया जा रहा है.

India Daily Live

Israel Hamas War: गाजा में इजरायल और हमास के बीज चल रहे युद्ध के बीच 15 सदस्यीय अल्जीरियन राजनयिकों के द्वारा लाए गए संघर्ष विराम के मसौदे को यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में पेश किया जाएगा. यह मसौदा गाजा में तत्काल मानवीय सहायता मुहैया कराने और युद्ध विराम की वकालत करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को पेश होने वाले इस प्रस्ताव पर अमेरिका वीटो कर सकता है. अमेरिका की यूएन में राजदूत लिंडा थॉमस ने कहा कि यह प्रस्ताव गाजा संघर्ष में चल रही महत्वपूर्ण वार्ताओं को धीमा कर सकता है. इससे दीर्घकालिक शांति के प्रयासों को नुकसान पहुंच सकता है. 

दो हफ्ते पहले ही तैयार हो गया था मसौदा 

अल्जीरिया ने शनिवार को सुरक्षा परिषद से आग्रह किया कि वह गाजा में चल रहे नरसंहार को रोकने पर अपने प्रयास करे. अल्जीरिया ने कहा कि इस प्रस्ताव को पास होने के लिए कम से कम नौ वोटों को हासिल करना होगा बशर्ते कि इस पर कोई वीटो देश अपनी असहमति न दे. अल्जीरिया के राजनयिकों ने इस प्रस्ताव का मसौदा दो हफ्ते पहले ही पेश कर दिया था. 

अमेरिका पहले भी कर चुका वीटो 

अल्जीरिया द्वारा यूएन में पेश किए जा रहे गाजा संघर्ष विराम प्रस्ताव को अमेरिका की अमेरिका की असहमति झेलनी पड़ सकती है. यूएन में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ने कहा है कि सुरक्षा परिषद में लाए जा रहे संघर्ष विराम प्रस्ताव से पक्षकारों के बीच चल रही महत्वपूर्ण वार्ताओं को नुकसान हो सकता है. अमेरिका इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगा. पारंपरिक रूप से इजरायल के रणनीतिक और सामरिक सहयोगी अमेरिका ने युद्ध शुरू होने के बाद संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर दो बार वीटो कर चुका है. 

बंधकों की रिहाई के लिए जारी है बातचीत 

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को रोकने और हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिका, मिस्र, इजरायल और कतर के बीच बातचीत चल रही है. लिंडा ने कहा यह महत्वपूर्ण है कि इस संघर्ष को रोकने के पक्षकारों को चाहिए कि वह स्थायी समाधान के प्रयासों को तेज करें न कि उन भावनाओं को पैदा करें जो कटुता का माहौल तैयार करें. फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था. इस हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में इरायल ने गाजा पर हमला कर दिया तब से यह संघर्ष जारी है. इस जंग में अब तक 28000 से फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.