अलकायदा के खूंखार आतंकी की हुई मौत, 60 लाख डॉलर का था ईनाम
Yemen Al Qaida Top Leader: अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा के प्रमुख आतंकी की मौत हो गई है. आतंकी संगठन ने रमजान की पूर्व संध्या पर उसकी मौत की जानकारी दी है. उस पर 60 लाख डॉलर का अमेरिका ने ईनाम रखा था.
Yemen Al Qaida Top Leader: यमन की अलकायदा शाखा के चीफ खालिद अल बतरफी की मौत हो गई है. रविवार देर रात आतंकी समूह ने इस बारे में जानकारी दी है. अमेरिका ने इस आतंकी पर अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा ( AQAP) का नेतृत्व करने के कारण 60 लाख डॉलर का ईनाम रखा था. एक्यूएपी को उसके संस्थापक ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद आतंकी समूह की सबसे खतरनाक शाखा माना जाता रहा है.
अल-कायदा द्वारा जारी एक वीडियो अल-बतरफी को काले और सफेद झंडे में लिपटा हुआ दिखाया गया है. वीडियो में उसकी मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी गई. इसके अलावा वीडियो में किसी प्रकार के चेहरे पर चोट के निशान भी नहीं दिखे. जानकारी के मुताबिक, आतंकी की उम्र 40 साल के आस-पास रही होगी. संगठन ने यह जानकारी रमजान शुरू होने की पूर्व संध्या पर दी.
यमन में सोमवार से मुस्लिमों का पवित्र माह रमजान शुरू हो चुका है. अल-कायदा ने घोषणा कि अब साद बिन अतेफ अल-अवलाकी उसका नेता होगा. वह अरब प्रायद्वीप में संगठन की जिम्मेदारी संभालेगा. अमेरिका ने बताया कि अवलाकी ने अमेरिका के सहयोगियों के खिलाफ इकट्ठा होने का आह्वान किया है. रिपोर्ट के अनुसार, अल कायदा के आतंकी अभी भी अरब प्रायद्वीप और खाड़ी के कई देशों में लगातार सक्रिय हैं और अपना प्रभाव बढ़ा रहे हैं.
सऊदी अरब के रियाद में पैदा हुए अल-बतरफी ने 1999 में अफगानिस्तान की यात्रा की और अमेरिकी नेतृत्व वाले आक्रमण के दौरान तालिबान के साथ लड़ाई लड़ी. अमेरिका के अनुसार, वह 2010 में AQAP में शामिल हुआ और यमन के अबयान प्रांत पर कब्ज़ा करने में सेना का नेतृत्व किया था.