menu-icon
India Daily

अदले का बदला: ठंडे पड़े ट्रंप तो यूरोपीय संघ ने भी अमेरिका पर लगने वाले काउंटर टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोका

वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ का आगे जवाबी कार्रवाई करने का काम जारी है, सभी विकल्प खुले हुए हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि यह व्यापार युद्ध न छिड़े इसलिए हमने यह फैसला किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
european union donald trump

टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया में अदला-बदली की होड़ मची हुई है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ कार्रवाई पर 90 दिनों की रोक लगाने की खुशखबरी के साथ ही यूरोपियन यूनियन ने भी खुशखबरी दे दी है. ट्रंप के ऐलान के बाद यूरोपीय संघ ने भी अमेरिकी सामानों पर 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगाने का ऐलान किया है.

समय आने पर लेंगे ऐक्शन

अमेरिकी सामानों पर बढ़े हुए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने का ऐलान करते हुए यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गुरुवार को घोषणा की कि यूरोपीय संघ अमेरिकी वस्तुओं पर नियोजित टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक देगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ को वापस लेने के बाद ब्रुसेल्स इस बातचीत को एक मौका देना चाहता है. उन्होंने कहा कि हमें अपने फैसले पर मजबूत समर्थन मिला है. हम अमेरिका से टैरिफ युद्ध पर बातचीत करेंगे और अगर कोई हल नहीं निकलता या बातचीत संतोषजनक नहीं रहती तब हम जवाबी कार्रवाई करेंगे.

बता दें कि यूरोपीय संघ ने ट्रंप के इस्पात और एल्यूमीनयम शुल्कों के जवाब में सोयाबीन, मोटरसाइकिल और ब्यूटी प्रोडक्ट्स सहित 20 बिलियन पाउंड से अधिक मूल्य के अमेरिकी एक्सपोर्ट पर टैरिफ को मंजूरी दी थी.

जवाब देने का काम जारी है
वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ का आगे जवाबी कार्रवाई करने का काम जारी है, सभी विकल्प खुले हुए हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि यह व्यापार युद्ध न छिड़े इसलिए हमने यह फैसला किया है.

ट्रंप के फैसले का किया स्वागत
इससे पहले उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने के फैसले का स्वागत किया और इसे वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया था.