Alaska Plane Rescue: अलास्का की खतरनाक तुस्तुमेना झील में एक खतरनाक विमान हादसा हो गया, जिसमें पायलट और दो किशोर यात्री 12 घंटे तक विमान के पंख पर चिपके रहे. इस हादसे के बाद उनका जीवित बच पाना किसी चमत्कार से कम नहीं था. बचाव दल तब सक्रिय हुआ जब एक स्थानीय व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लापता विमान की खबर देखी और खोज अभियान में मदद की.
बता दें कि रविवार को पाइपर पीए-12 सुपर क्रूजर विमान सोल्दोत्ना से स्किलाक झील की ओर एक मनोरंजक यात्रा पर था, जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान आधा झील में डूब चुका था, लेकिन पायलट और दोनों किशोर किसी तरह उसके पंख पर चढ़ने में सफल रहे.
सोशल मीडिया पोस्ट का अहम भूमिका
बताते चले कि रविवार की रात टेरी गोडेस नाम का व्यक्ति ने फेसबुक पर लापता विमान की सूचना देखी और सोमवार सुबह खोजबीन में निकल पड़ा. ग्लेशियर के पास पहुंचने पर उसने विमान का मलबा देखा और तुरंत बचाव दल को सूचना दी.
रेडियो कॉल से मिली मदद
इसके अलावा, गोडेस की सूचना मिलते ही एक अन्य पायलट डेल आयशर ने बेहतर सिग्नल मिलने पर सैनिकों को विमान के निर्देशांक भेजे. करीब एक घंटे के अंदर अलास्का नेशनल गार्ड की टीम ने तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला.
कठिन हालात में बची जान
इस पूरी घटना में तीनों यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रात के दौरान तापमान -20 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन बावजूद इसके, वे विमान के पंख पर टिके रहे और बचाव दल का इंतजार किया.