menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद BLA की बड़ी चेतावनी, क्या बलूच विद्रोहियों के आगे झुकेगी सरकार?

Pakistan Train Hijack BLA Demand: BLA ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जातीं या पाकिस्तान द्वारा सैन्य कार्रवाई की जाती है, तो सभी कैदियों की हत्या की जाएगी और ट्रेन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pakistan Train Hijack
Courtesy: Social Media

Pakistan Train Hijack: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और 214 पाकिस्तानी नागरिकों को बंधक बना लिया. इनमें सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं. BLA ने दावा किया कि इस हमले में उन्होंने 30 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है.

BLA ने पाकिस्तान को दिया अल्टीमेटम

आपको बता दें कि BLA ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का समय देते हुए मांग की है कि सभी बलूच राजनीतिक कैदियों और जबरन गायब किए गए लोगों को बिना शर्त रिहा किया जाए. प्रवक्ता जेयंद बलूच ने कहा, ''अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं या सैन्य कार्रवाई की गई, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और ट्रेन को पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा.''

बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी

BLA ने बयान जारी कर इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी ली है. प्रवक्ता के अनुसार, ''हमारे लड़ाकों ने मश्कफ, धादर और बोलन में सुनियोजित तरीके से रेलवे ट्रैक उड़ाया, जिससे ट्रेन रुक गई. इसके बाद सैनिकों ने कब्जा कर सभी यात्रियों को बंधक बना लिया.''

पाकिस्तान को गंभीर परिणामों की चेतावनी

हालांकि, BLA ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई करता है, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने कहा, ''अगर खून-खराबा होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी.''