PM Modi 1st Visit after forming Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लगातार तीसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण के बाद पहली विदेश यात्रा पर इटली जा रहे हैं. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के आमंत्रण पर कल (गुरुवार) को जी7 देशों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपूलिया जा रहे हैं.
हालांकि, विदेश सचिव ने इस बात के संकेत दिए हैं कि प्रधानमंत्री मोदी स्विट्जरलैंड में होने वाले आगामी यूक्रेन शांति सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि इटली में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है.
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, '...इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (गुरुवार) को 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपूलिया जा रहे हैं, जो वहां 14 जून को आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में भारत को एक अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है... यह प्रधानमंत्री की लगातार तीसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण के बाद पहली विदेश यात्रा होगी. यह उन्हें जी7 शिखर सम्मेलन में मौजूद अन्य विश्व नेताओं के साथ भारत के साथ-साथ वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर भी प्रदान करेगा.'
— ANI (@ANI) June 12, 2024
50वां जी7 शिखर सम्मेलन 14 जून से इटली में आयोजित किया जाएगा. इटली के अपूलिया क्षेत्र के लग्जरी रिसॉर्ट बोर्गो एग्नाजिया में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन पर यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष का प्रभाव हावी रहने की संभावना है. इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं.