menu-icon
India Daily

भारत के इस कदम से चमक गई पाकिस्तान की किस्मत, जानें 

भारत के चावल निर्यात पर बैन के बाद दुनिया भर के खरीददारों ने पाकिस्तान का रुख किया है. इसका असर सीधा चावल की कीमतों पर भी पड़ा है. इसका फायदा पाक को पहुंचा है उसे 16 सालों में चावल पर सबसे ऊंचा दाम मिल रहा है. 

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
rice

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान का बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार 
  • 3 अरब डॉलर तक हो सकती है आय 

Pakistan News: भारत सरकार के चावल निर्यात बैन पर पाकिस्तान को खासा फायदा हो रहा है. पाकिस्तान का चावल निर्यात इस साल जून महीने तक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू सकता है. भारत के चावल निर्यात पर बैन के बाद दुनिया भर के खरीददारों ने पाकिस्तान का रुख किया है. इसका असर सीधा चावल की कीमतों पर भी पड़ा है. इसका फायदा पाक को पहुंचा है उसे 16 सालों में चावल पर सबसे ऊंचा दाम मिल रहा है. 

पाकिस्तान का बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार 

भारत विश्व में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक देश हैं. भारत ने पिछले साल इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी. विश्व के चावल कारोबार में 40 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले भारत ने बीते वर्ष बड़ा कदम उठाते हुए गैर बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के अलावा परमल चावल के निर्यात पर शुल्क लगा दिया था. इसका सीधा फायदा पाक को हो रहा है. पाकिस्तान को घटते विदेशी मुद्रा भंडार से राहत मिली है. 

3 अरब डॉलर तक हो सकती है आय 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ समय में पाकिस्तानी चावल की मांग बढ़ी है. इसका बड़ा कारण भारत का चावल के निर्यात पर रोक लगाना है. पाकिस्तान का चावल निर्यात 2023-24 में 50 लाख टन तक पहुंच सकता है. दिसंबर में ही पाकिस्तान ने करीब 7,00,000 टन चावल निर्यात किया. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को चावल निर्यात से 3 अरब डॉलर से अधिक की आय हो सकती है. यह पिछले साल हुई 2.1 अरब डॉलर की आय से कहीं ज्यादा है. 

पाकिस्तान को हो रहा फायदा 

भारत पाकिस्तान की तुलना में कम कीमत पर गैर-बासमती चावल की पेशकश करता आया है. इससे भारत की ओर खरीदार ज्यादा आते रहे हैं लेकिन भारत के बाजार से बाहर होने के कारण अब खरीदार पाकिस्तान का रुख कर रहे हैं. इससे पाकिस्तान में चावल की ज्यादा पैदावार के बावजूद कीमतें धीरे-धीरे बढ़ रही हैं. पाकिस्तान को इससे फायदा हो रहा है.