menu-icon
India Daily

पाकिस्तान पर बरसा तालिबान, एयरस्ट्राइक के जवाब में दिया मुहंतोड़ जवाब

Pakistan Taliban News: पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांतों में एयरस्ट्राइक की. पाक सेना की एयरस्ट्राइक में कई लोगों की मौत हो गई.इसके बाद अफगानिस्तान तालिबान ने भी जवाबी कार्रवाई की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Taliban

Pakistan Taliban News: अफगानिस्तान तालिबान ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को खासा नुकसान पहुंचाया है. तालिबान ने भारी हथियारों से पाक सेना के ठिकानों पर हमले किए. रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने सोमवार को उसकी संप्रभुता का उल्लंघन किया और उसकी जमीन पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया. पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई में कुल आठ लोगों की मौत हो गई जिसमें पांच महिलाओं सहित तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे. 

तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान किसी को भी अफगान क्षेत्र का उपयोग करके सुरक्षा से समझौता करने की अनुमति नहीं देता है. तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि हमलों में पूर्वी सीमावर्ती प्रांतों खोस्त और पक्तिका में पांच महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई. 

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना के हवाई हमलों के जवाब में तालिबान ने पाक सैनिकों के ठिकानों पर निशाना साधा है. पाकिस्तानी सेना और विदेश मंत्रालय ने ताजा हमलों के ऊपर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. शनिवार को पाकिस्तान में एक सैन्य चौकी पर एकल हमला हुआ था जिसमें सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. 

पाकिस्तान सरकार तालिबान प्रशासित अफगानिस्तान सरकार पर आतंकियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाती है. ये आतंकी पाकिस्तान को निशाना बनाते हैं और आतंकी गतिविधियों के लिए काबुल की जमीन का इस्तेमाल करते हैं.  

पाकिस्तान सरकार ने आरोप लगाए हैं कि मुल्क में हुए ताजा आतंकी हमले अफगानिस्तान की धरती से जुड़े हैं. पाकिस्तानी सरकार और सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हाल के महीनों में ऐसे हमले बढ़े हैं जिनकी जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान TTP ने ली है. इस आतंकी संगठन को अफगानिस्तान तालिबान का समर्थन हासिल है.