भारी बारिश से 36 लोगों की मौत, 40 अन्य घायल, पूरे अफगानिस्तान में घर तबाही का मंजर
अफगानिस्तान में आंधी तूफान और भारी बारिश की वजह से भयंकर बर्बादी मची हुई है. अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. वहां की सरकार की मानें तो इस कुदरती आफत में जान और माल दोनों की ही भारी क्षति हुई है.
Heavy Rainfall in Afghanistan: इस वक्त अफगानिस्तान तबाही का मंजर देख रहा है. आसमान से देश पर आफत की बरसात हो रही है. कुदरत अपना रौद्र रुप दिखा रही है. भारी की वजह से अब तक कई घर बर्बाद हो चुका है. कई लोग तबाही की इस आंधी में अपनों को खो चुके हैं.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक के अनुसार देश के अधिकांश प्रांतों में कई दिनों तक खराब मौसम के कारण सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे जान माल का भारी नुकसान हुआ है.
36 लोगों की मौत
भयंकर बारिश की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी. तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि भारी बर्फबारी और बारिश के कारण अफगानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में 36 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.
हर तरफ तबाही का मंजर
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकांश प्रांतों में कई दिनों तक चरम मौसम के कारण सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे व्यक्तिगत और वित्तीय नुकसान भी हुआ है.
प्रांतीय अधिकारियों की प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि बर्फबारी और बारिश के कारण देश भर में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं, जिनमें से अधिकतर दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में हुए हैं.
240 घर पूरी तरह नष्ट
साइक ने कहा कि मौसम के कारण 240 घर पूरी तरह नष्ट हो गए तथा 61 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। सैकड़ों एकड़ भूमि भी नष्ट हो गई.
उन्होंने कहा, 'सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से सर्वेक्षण जारी है.' 'बर्फबारी के कारण कुछ प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोक निर्माण मंत्रालय के सहयोग से उन्हें फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.'