Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर धरती हिली, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार (21 फरवरी) तड़के 4.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. देर रात आए इस भूकंप के झटकों के चलते लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, यह भूकंप रात 1 बजे महसूस किया गया और इसकी गहराई 160 किलोमीटर थी. इससे पहले, 13 मार्च को भी अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग सहमे हुए हैं.
EQ of M: 4.9, On: 21/03/2025 01:00:57 IST, Lat: 36.48 N, Long: 71.45 E, Depth: 160 Km, Location: Afghanistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 20, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/mU09Ak6sDL
कम गहराई वाले भूकंप होते हैं ज्यादा खतरनाक
विशेषज्ञों का मानना है कि कम गहराई वाले भूकंप अधिक खतरनाक होते हैं, क्योंकि इनकी ऊर्जा सतह के करीब ही निकलती है. इससे जमीन तेज़ी से हिलती है और इमारतों को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है. इसके विपरीत, अधिक गहराई वाले भूकंपों में ऊर्जा सतह तक पहुंचते-पहुंचते कमजोर हो जाती है.
अफगानिस्तान में प्राकृतिक आपदाओं का खतरा
अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. यहां अक्सर भूकंप, भूस्खलन और मौसमी बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं. बीते वर्षों में भी यहां कई बार विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं.