खाने की चीजों में कर देता था पेशाब, रेस्तरां कर्मचारी ने खुद ही कबूला घिनौना गुनाह

USA News: अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में एक कर्मचारी ने कस्टमर को खाना परोसने से पहले पेशाब किया और अपना गुप्तांग रगड़ा. इस संबंध में व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

India Daily Live

USA News: अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में एक कर्मचारी की घिनौनी हरकत सामने आई है. वह खाने में गुप्तांग रगड़ता, पेशाब करता और फिर थूक कर कस्टमर्स को खाना सर्व करता था. आरोपी का नाम जैस क्रिश्चियन हैनसन बताया जा रहा है. उसने खुद ही अपना गुनाह कबूल लिया है. पूरी घटना अमेरिका के कान्सास के रूप में घटी.

हियरफोर्ड हाउस स्टीकहाउस के 21 वर्षीय कर्मचारी क्रिश्चियन हैनसन ने पुलिस के सामने ने अपने घिनौने गुनाह को कबूल किया.

20 कस्टमर्स के साथ किया घिनौना अपराध

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने लगभग 20 कस्टमर्स के साथ इस तरह का घिनौना अपराध किया. उन्हें गंदा खाना खिलाया है. उसने बताया कि वह कैनसस सिटी मेट्रोपॉलिटन एरिया के हियरफोर्ड हाउस स्टीकहाउस में काम करता था.

आरोपी ने बताया कि उसे इस तरह के घिनौने अपराध करने के लिए उकसाया गया. वह डेटिंग ऐप पर कुछ लोगों से चैट करता था जिन्होंने उसे इस तरह का घिनौना काम करने के लिए उकसाया है. पुलिस ने शख्स को उसके इस कृत्य के लिए गिरफ्तार कर लिया है.

अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों की वजह से हुई गिरफ्तारी

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने जांच के दौरान ऐसा पाया तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने शख्स के खिलाफ उचित कार्रवाई की.

क्रिश्चियन हैनसन का वीडियो देखकर पुलिस रेस्टोरेट में जब पहुंची तो उन्होंने देखा कि वीडियो में शख्स ने जो जूते पहन रखे है वही जूते हैनसन ने पहन रखे हैं. इसी के बात पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.आरोपी ने ये भी कहा कि वह रेस्टोरेंट में हस्तमैथुन करता था. लेकिन उसने एक भी बार कस्टमर्स के खाने में कभी नहीं डालता था.