Abu Qatal Killed in Pakistan: पाकिस्तान में शनिवार रात लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल को मार डाला गया. अबू कताल, जो इस आतंकी संगठन का अहम सदस्य था, जम्मू और कश्मीर में कई हमलों का मास्टरमाइंड था.
अबू कताल, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी साथी था. वह कई खौ़फनाक हमलों में शामिल था. इनमें से एक प्रमुख हमला जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर था, जो 9 जून को हुआ था. इस हमले का नेतृत्व अबू कताल ने किया था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2023 में राजौरी में हुए आतंकवादी हमले में अबू कताल का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया था. 1 जनवरी 2023 को, आतंकियों ने राजौरी के धंगरी गांव में आम नागरिकों पर हमला किया था, जिसके बाद अगले दिन एक आईईडी विस्फोट हुआ था. इस हमले में सात लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे, और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
एनआईए की जांच में पता चला कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के तीन हैंडलर्स ने इस हमले की योजना बनाई थी और उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवादियों को जम्मू और कश्मीर भेजने का काम किया था. इन आतंकियों का उद्देश्य कश्मीर के अल्पसंख्यक समुदाय और सुरक्षा बलों को निशाना बनाना था. एनआईए ने इस मामले में पांच आरोपियों को चार्जशीट किया था, जिनमें से तीन पाकिस्तान स्थित थे.
कई सुरक्षा एजेंसियां, जिनमें भारतीय सेना भी शामिल है, अबू कताल को कई आतंकवादी घटनाओं में उसकी भूमिका के लिए ट्रैक कर रही थीं. अब उसकी मौत से लश्कर-ए-तैयबा को एक बड़ा झटका लगा है, जो कश्मीर में अपनी घातक गतिविधियों को जारी रखना चाहता था.