यहां क्रिसमस पार्टी में सब रहते हैं नंगे, कोई नहीं पहनता कपड़े, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
बर्मिंघम के होटल में फ्रीडम के नाम पर लोगों ने अनोखे तरीके से क्रिसमस पार्टियों का जश्न मनाया. जिसका वीडियो और कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मौका वेस्ट मिडलैंड्स के एक होटल ने लोगों को दिया.
Naked Christmas Party: वेस्ट मिडलैंड्स के एक होटल ने इस क्रिसमस सीजन को अनोखे अंदाज में मनाने का मौका दिया है. बर्मिंघम के Clover Spa and Hotel में दिसंबर से कई नग्न क्रिसमस इवेंट्स आयोजित किए गए हैं.
यहां सबसे खास बात यह है कि इन आयोजनों में कपड़ा पहनना जरुरी नहीं है. यह होटल नेचुरिस्ट समुदाय का पसंदीदा स्थल बन चुका है, जहां समान विचारधारा वाले लोग आपस में मिलते हैं.
तनाव और चिंता से राहत
होटल के मालिक टिम हिग्स का कहना है कि बिना कपडे के रहने से तनाव और चिंता कम होती है. उनका मानना है कि इस अनुभव से मेहमान प्रकृति को पूरी तरह महसूस कर पाते हैं. Ipsos की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेचुरिज़्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. एक सर्वे के अनुसार, लगभग 14% लोग खुद को नेचुरिस्ट मानते हैं, जो कि लगभग 6.75 मिलियन लोगों के बराबर है.
क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टियों की तैयारी
टिम ने बताया कि दिसंबर में चार बड़े आयोजनों के बाद 31 दिसंबर को न्यू ईयर की नग्न पार्टी का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा माहौल है जहां लोग बिना किसी जजमेंट के नग्नता का आनंद लेते हैं. खाने, पीने, संगीत और नृत्य के साथ यह एक बहुत ही दोस्ताना माहौल है.
न्यू ईयर पार्टी के बारे में टिम ने कहा कि हमारे 'न्यूड ईयर इव' इवेंट में दूर-दूर से नेचुरिस्ट शामिल होते हैं. यह पुराना साल विदा करने और नए साल का स्वागत करने का सबसे शानदार तरीका है.
Also Read
- पाकिस्तानी की सेना बनी 'अदालात', इमरान खान की गिरफ्तारी से जुडी हिंसा मामले में 25 नागरिकों को सुनाई खतरनाक सजा, लोकतंत्र की उड़ी धज्जियां
- 'सिर कलम करने से नहीं हटेंगे पीछे'... हमास नेता हानिया को इजरायल ने उतारा था मौत के घाट
- Bill Clinton Hospitalized: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अस्पताल में भर्ती, स्टाफ ने बताया कारण