China News: 30 साल के एक पेंटर की लगातार 104 दिनों तक काम करने से मौत हो गई. 104 दिनों में उसे एक ही दिन आराम दिया गया था. इतने दिनों तक काम करने से शख्स के कई ऑर्गन फेल हो गए, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. ये मामला चीन का है. शख्स का नाम अबाओ था.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार कोर्ट ने माना की पेंटर की मौत में कंपनी 20 फीसदी जिम्मेदार है. कंपनी को आदेश दिया गया है कि वह अबाओ के परिवार को मुआवजा दे.
पेंटर को न्यूमोकोकल इनफेक्शन हो गया था. संक्रमण की वजह से अबाओ की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. न्यूमोकोकल संक्रमण इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है.
संक्रमण की वजह से अबाओ की तबयित खराब हुई. उन्हें 28 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1 जून को उनकी मौत हो गई. संक्रमण की वजह से उनका रेस्पिरेटरी सिस्टम खराब हो गया था. रेस्पिरेटरी सिस्टम खराब होना मतलब सांस लेने में तकलीफ होना.
अधिकारियों का कहना है कि अबाओ की मृत्यु का कंपनी के काम से कोई लेना देना नहीं. क्योंकि उन्हें बीमार हुए बहुत समय हो गया था. वहीं, उनके परिवार का कहना है कि वह कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. वहीं, कंपनी का कहना है कि अबाओ का काम उचित था. ओवरटाइम करना उनके ऊपर था.
पिछले साल फरवरी में, अबाओ ने एक कंपनी के लिए पेंटर के रूप में काम करने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जिसका नाम अदालत ने नहीं बताया. यह अनुबंध इस साल जनवरी तक के लिए था. इसके बाद उन्हें पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के झोउशान में एक परियोजना के लिए नियुक्त किया गया.
कोर्ट ने माना कि अबाओ की मौत मामले में चीनी लेबल लॉ का उल्लंघन हुआ है. क्योंकि लेबर लॉ सप्ताह में 44 घंटे और दिन में मैक्सिम 8 घंटे काम करने को कहता है. इस घटना के बाद से चीन में काम करने वालों लोगों में आक्रोश देखा जा राह है. चीन में श्रमिकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है, इस बारे में चर्चा शुरू हो गई है.