menu-icon
India Daily

आ रही कोराना जैसी बीमारी! घर में पड़े-पड़े मर रहे लोग, अब तक 150 लोगों की मौत

फ्लू जैसे लक्षणों वाली एक अज्ञात बीमारी ने दक्षिण-पश्चिमी कांगो में पाए जाने के बाद से लगभग 150 लोगों की जान ले ली है. ये मौतें 10 नवंबर से 25 नवंबर के बीच क्वांगो प्रांत के पांजी स्वास्थ्य क्षेत्र में हुईं. इस बीमारी के लक्षण फ्लू जैसे हैं और इसमें तेज बुखार, तेज सिरदर्द, खांसी और एनीमिया शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
pandemic alert
Courtesy: Social Media

दुनिया को डराने एक और बीमारी आ रही है. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के क्वांगो प्रांत में एक रहस्यमयी फ्लू जैसी बीमारी ने लगभग 150 लोगों की जान ले ली है. इससे फिर से पैंडेमिक का खतरा बढ़ रहा है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, खांसी और एनीमिया शामिल हैं. इस बीमारी के बारे में अभी किसी का ज्यादा जानकारी नहीं है. स्वास्थ्य अधिकारी इस अज्ञात बीमारी की जांच कर रहे हैं, सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज रहे हैं.

अफ्रीका में 'ब्लीडिंग आई वायरस' के आतंक के बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि फ्लू जैसे लक्षणों वाली एक अज्ञात बीमारी ने दक्षिण-पश्चिमी कांगो में पाए जाने के बाद से लगभग 150 लोगों की जान ले ली है. ये मौतें 10 नवंबर से 25 नवंबर के बीच क्वांगो प्रांत के पांजी स्वास्थ्य क्षेत्र में हुईं. इस बीमारी के लक्षण फ्लू जैसे हैं और इसमें तेज बुखार, तेज सिरदर्द, खांसी और एनीमिया शामिल हैं. उपचार की कमी के कारण अपने घरों में कई रोगियों की मृत्यु के बाद, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के स्वास्थ्य अधिकारी इस रहस्यमय बीमारी पर नजर रख रहे हैं. 

सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा

प्रांतीय उप-राज्यपाल रेमी साकी ने मंगलवार को एपी को बताया कि मरने वालों की संख्या 67 से 143 के बीच है. उन्होंने आगे कहा कि नमूने एकत्र करने और समस्या का पता लगाने के लिए महामारी विज्ञान विशेषज्ञों के एक समूह के क्षेत्र में आने की उम्मीद है. युम्बा ने संक्रमण से बचने के लिए लोगों को शवों के संपर्क में आने से सावधान किया. स्वास्थ्य संबंधी समस्या से निपटने के लिए उन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों भागीदारों से चिकित्सा आपूर्ति करने का आग्रह किया. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई चिंता 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि बीमारी का पता पिछले हफ़्ते चला और संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर अतिरिक्त जांच कर रही है. बीमार लोग अपने घरों में मर रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस घटनाक्रम को "बेहद चिंताजनक" बताया और कहा कि मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 25 नवंबर को रहस्यमय बीमारी के कारण सिर्फ़ 67 मौतें दर्ज की गईं. इस बीमारी के खतरे कोरोना की याद दिया दी.