menu-icon
India Daily

McDonald के कर्मचारी से हो रही थी कस्टमर की बहस, बीच में कूदे वकील साहब तो उन्ही की ले ली जान

America Crime News: अमेरिका के टेक्सास शहर में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट में एक ग्राहक ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
America Crime News

America Crime News: मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट में एक कस्टमर ने एक वकील को मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला अमेरिका के टेक्सास का है. बताया जा रहा है कि कस्टमर अपने ऑर्डर से अपसेट था. उसकी आउटलेट के कर्मचारी से बहस चल रही थी. इसी बीच 46 साल के एक वकील बीच में आ गए. उन्होंने कुछ बोल तो कस्टमर का ध्यान वकील साहब पर आ गया. दोनों के बीच बहस हुई. और मामला इतना बढ़ गया कि  झल्लाए कस्टमर ने अपनी कार से बंदूक निकालकर वकील को गोली मार दी. वकील की पहचान जेफरी लिमर के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि बंदूकधारी जब आउटलेट के कर्मचारी से ऑर्डर को लेकर वाद-विवाद कर रहा था तो बीच में वकील ने बोलने से उसका ध्यान उन्हीं के ऊपर चला गया.

होने लगी दोनों के बीच बहस

अब वकील और बंदूकधारी कस्टमर के बीच बहस होने लगी. ये बहस इतनी बढ़ी की पार्किंग में जाकर बंदूकधारी ने वकील पर गोलियां दाग दी.

वकील ने पहले व्यक्ति को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद जब व्यक्ति उठा तो अपनी कार से बंदूक लेकर वकील को गोली मार दी. गोली लगते ही वकील लिमर की मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

वकील की बहन ने कहा कि उनका भाई हमेशा छोटे लोगों के लिए लड़ता था. वह हमेशा झगड़े को सुलझाने की कोशिश करता था.

मैकडॉनल्ड्स के बगल में ही रहता था वकील

वकील लिमर मैकडॉनल्ड्स के पास ही रहता था. उसके घर के पास वाली पार्किंग में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. लिमर ने साउथ टेक्सास कॉलेज ऑफ लॉ से कानून की डिग्री प्राप्त की थी. और ह्यूस्टन में लुईस ब्रिस्बोइस लॉ फर्म में एक सहयोगी के रूप में काम भी किया था.