Mexico Shooting: मैक्सिको में फिर खूनी खेल, कुर्नवाका में हुई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत
Mexico Shooting: कुर्नवाका मैक्सिको सिटी से 50 मील दक्षिण में स्थित है और प्रतिस्पर्धी ऑर्गनाइज्ड अपराध समूहों की हिंसा का स्थल रहा है.
Mexico Shooting: मैक्सिको में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछली कई घटनाओं के बाद एक बार फिर से फायरिंग की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिको के कुर्नवाका शहर में सोमवार को पुलिस और हथियारबंद नागरिकों के बीच हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों सहित 9 लोगों की जान चली गई. नागरिक सुरक्षा और सहायता के कुर्नवाका सचिवालय ने एक बयान में बताया कि मृतकों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल थे, जिन्होंने सड़क पर शराब पी रहे दो नागरिकों के खिलाफ गोलीबारी की सूचना देने वाली फोन कॉल का जवाब दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, हथियारबंद लोगों ने सड़क पर शराब पी रहे लोगों को किडनैप करने की कोशिश की. झड़प में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. दरअसल कुर्नवाका मैक्सिको सिटी से 50 मील दक्षिण में स्थित है और प्रतिस्पर्धी ऑर्गनाइज्ड अपराध समूहों की हिंसा का स्थल रहा है. पुसिल ने बताया कि कुर्नवाका के नजदीक टाल्टेनंगो से बरामद कार में पांच मृत नागरिक मिले हैं. ये लोग हथियार और संचार साधनों से लैस थे.
यह भी पढे़ंः OpenAI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन को मिली नई नौकरी, Microsoft ने AI के क्षेत्र में खेला बड़ा दांव