8 दिन से 8 महीने तक; इस साल धरती पर नहीं लौट पाएंगी सुनीता विलियम्स, नासा ने बताया नया प्लान

नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा कि स्टारलाइनर का प्रणोदन सिस्टम इसके पहले चालक दल को घर ले जाने के लिए बहुत जोखिम भरा है. स्टारलाइनर बिना चालक दल के आईएसएस से अलग हो जाएगा और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पृथ्वी पर लौटने का प्रयास करेगा.

Imran Khan claims
Social media

स्पेस स्टेशन में फंसे अपने दो एस्ट्रोनॉट को वापस लाने के लिए नासा कई उपाय पर काम कर रहा है. सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर 8 दिन के मिशन पर गए थे अब 8 महीने हो गए हैं और अभी भी दोनों अंतराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन में फंसे हुए हैं. बोइंग कैप्सूल में तकनीकी खराबी आने के कारण दोनों वहां रहने पर मजबूर हैं. अब जानकारी आ रही है कि दोनों को अब अगले साल फरवरी में लौटने की उम्मीद है. 

नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा कि स्टारलाइनर का प्रणोदन सिस्टम इसके पहले चालक दल को घर ले जाने के लिए बहुत जोखिम भरा है. स्टारलाइनर बिना चालक दल के आईएसएस से अलग हो जाएगा और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पृथ्वी पर लौटने का प्रयास करेगा.

अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा बोइंग के शीर्ष अंतरिक्ष प्रतिद्वंद्वी को चुनने के निर्णय ने स्टारलाइनर परीक्षण मिशन को एक नया झटका दिया. बोइंग को उम्मीद थी कि यह मिशन वर्षों की विकास समस्याओं और 2016 से 1.6 बिलियन डॉलर से अधिक के बजट में वृद्धि के बाद परेशान कार्यक्रम को उबार लेगा.

स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन सितंबर के अंत में उड़ान भरेगा

नेल्सन ने कहा कि उन्होंने एजेंसी के निर्णय पर बोइंग के नए सीईओ केली ऑर्टबर्ग के साथ चर्चा की. स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन सितंबर के अंत में उड़ान भरेगा, लेकिन इसमें मूलतः नियोजित चार यात्रियों के बजाय केवल दो यात्री ही होंगे. यह फरवरी में निर्धारित वापसी तक आई.एस.एस. पर ही खड़ा रहेगा, तथा अपने चालक दल के सदस्यों के अलावा अपने दो फंसे हुए सहयोगियों को भी वापस लाएगा.

स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी समस्या
 

नासा के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री जो दोनों ही पूर्व सैन्य परीक्षण पायलट हैं, 5 जून को स्टारलाइनर पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना होने वाले पहले चालक दल के सदस्य बने. स्टारलाइनर के प्रणोदन तंत्र में आईएसएस के लिए उड़ान के पहले 24 घंटों में ही कई गड़बड़ियां आ गईं, जिसके कारण कई महीनों तक लगातार देरी होती रही. इसके 28 थ्रस्टर्स में से पांच बंग हो गए और हीलियम के कई रिसाव हुए. 

जून में जब से स्टारलाइनर आईएसएस से जुड़ा है, बोइंग ने इसकी थ्रस्टर दुर्घटनाओं और हीलियम लीक के कारणों की जांच करने के लिए हाथ-पैर मारे हैं. कंपनी ने डेटा इकट्ठा करने के लिए धरती पर परीक्षण और सिमुलेशन की व्यवस्था की है, जिसका इस्तेमाल उसने नासा के अधिकारियों को यह समझाने के लिए किया है कि स्टारलाइनर चालक दल को वापस घर ले जाने के लिए सुरक्षित है.

India Daily