जंग से पनपे हेट क्राइम ने US में ली 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की जान, 26 वार चाकू से किया गया वार
इजरायल और हमास की जंग के बाद अमेरिका में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने 6 साल के मासूम फिलिस्तीनी बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने उसके ऊपर हेट क्राइम का आरोप लगाया है.
नई दिल्लीः इजरायल और हमास जंग का असर दुनिया के दूसरे देशों पर भी पड़ रहा है. अमेरिका के शिकागो शहर से दिल तोड़ देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल अमेरिका में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक छह साल के बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया, जिस वजह से बच्चे की मौत हो गई. हत्यारे ने बच्चे की 32 साल की मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हेट क्राइम का लगा आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, शिकागो पुलिस ने 71 साल के बुजुर्ग व्यक्ति जोसेफ जुबा को अरेस्ट कर लिया है. शिकागो के इलिनोइस जगह से संबंध रखने वाले इस बुजुर्ग पर हेट क्राइम का आरोप लगाया गया है. खबर के मुताबिक, आरोपी ने मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने के कारण मां और बेटे पर हमला किया.
घायल अवस्था में मिले दोनों
इस घटना को शिकागो से लगभग 64 किमी की दूरी पर स्थित एक रिहायशी इलाके से अंजाम दिया गया है. पीड़ित फैमिली एक किराए के घर में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि एक महिला ने 911 पर कॉल कर बताया कि उनका मकान मालिक उनसे झगड़ा कर रहा है. पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर उन्हें महिला और बच्चा घायल अवस्था में मिले.
शरीर पर दर्जनों घाव
पुलिस ने कहा कि बच्चे पर 26 बार चाकू से हमला किया गया. महिला के शरीर पर भी एक दर्जन से ज्यादा चाकुओं के घाव मिले हैं. इजरायल और हमास की जंग के बाद अमेरिका में हेट क्राइम की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. आरोपी से बरामद किए गए मोबाइल फोन से पता चलता है कि वह मुसलमानों से नफरत करता था.
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: बाइडन की इजरायल को वॉर्निंग! बोले- हमास का खत्म होना जरूरी लेकिन....