Planetary Alignment: अगले महीने 3 जून को अंतरिक्ष की दुनिया में चमत्कार होने वाला है. एक लाइन में आसमान में 6 ग्रह एक साथ नजर आएंगे. यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने वाली है. इस खगोलीय नजारे को देखने का मजा ही अलग होने वाला है. अंतरिक्ष में ऐसी घटनाएं बहुत कम बार ही देखने को मिलती है.
बुध, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून ये 6 ग्रह एक साथ आसमान में एक सीधी लाइन में एक दूसरे के बेहद करीबी नजर आने वाले हैं. इस घटना को प्लेनेटरी एलाइनमेंट कहते हैं.
ये 6 ग्रह प्लेनेटरी एलाइनमेंट वजह से एक साथ आ रहे हैं. प्लेनेटरी एलाइनमेंट टर्म है जो हमारे सोलर सिस्टम में ग्रहों की पोजीशन को बताता है. ग्रहों की यह स्थिति यह बताती है कि ग्रह एक लाइन में या एक दूसरे के बेहद करीब आ गए हैं. ऐसी खगोलीय घटनाओं को सुविधाजनक स्थान से ही देखा जा सकता है. हर स्थान ऐसे दृश्य को देखना मुश्किल है. प्लेनेटरी एलाइनमेंट कुछ ग्रहों की कक्षा एक साथ उन्हें सूर्य की ओर ले जाती हैं.
अपेक्षित है कि बुध, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून एक साथ सोमवार 3 जून की सुबह एक साथ दिख सकते हैं.
प्लेनेटरी एलाइनमेंट को ग्रहों की परेड भी कहा जाता है. 3 जून को घटने वाली इस खगोलीय घटना को पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध से देखा जा सकता है. अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इसी गोलार्ध में आता है. ये नजारा सुबह-सुबह देखा जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 ग्रहों को इंसान अपनी खुली आंखों से देख सकता है. बाकी के दो ग्रहों को देखने के लिए आपको दूरबीन की आवश्यकता पड़ेगी. 3 जून के बाद ग्रहों की परेड वाली ये खगोलीय घटना 28 अगस्त 2024 को घटने की उम्मीद है. अगर आप इस बार इस नजारे को मिस कर देते हैं तो आपके पास इस साल ग्रहों की परेड को देखने का एक मौका और रहेगा.