ग्रेनेड अटैक, रफाह के सुरंग में मिली बंधकों की लाश, हमास ने अमेरिकियों को भी नहीं बख्शा!
Hamas Hostages Dead: हाल ही में गाजा ने इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने 6 बंधकों के शव बरामद किए थे. जिसमें एक शव हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन का युवक भा शामिल है जो अमेरिकी नागरिक है. ये 6 शव रफा शहर के नीचे स्थित सुरंग में मिले थे. इसकी पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी की थी. हमास आतंकवादियों ने हमला किया था तब उन्होंने 251 लोगों बंधक बनाया था.
Hamas hostages: इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने गाजा से छह बंधकों के शव बरामद किए हैं. इन छह बंधकों के शव में अमेरिकी नागरिक हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल हैं. सभी के शव राफा शहर के नीचे एक सुरंग में पाए गए. इन शवों की ईडन येरुशालमी (24), हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन (23), कार्मेल गैट (39), अल्मोग सारूसी (26), एलेक्स लुब्नोव (32) और ओरी डैनिनो (25) नाम के रूप में पहचान हुई है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी पुष्टि की गाजा सुरंगों में मिले शवों में हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन का शव भी शामिल है.
बिडेन ने बयान देते हुए कहा, " आज सुबह रफा शहर के नीचे एक सुरंग में इजरायली फोर्सेस ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए छह लोगों के शव बरामद किए हैं. हमने अब पुष्टि कर ली है कि उन बंधकों में से एक अमेरिकी नागरिक, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन था.
7 अक्टूबर को क्या हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 साल की उम्र का हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के दौरान पकड़े गए 251 बंधकों में से एक था. जब हमास ने 7 अक्टूबर को इसराइल में हल्ला बोला था तो लगभग 250 लोगों को किडनैप किया था. इसके साथ 1,200 लोगों को मार दिया गया था. पिछले साल सीजफायर के दौरान 100 से ज्यादा बंधकों को रिहा कर दिया था.
हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन की मां ने कही ये बात
हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन को सुपरनोवा म्यूजिक इवेंट से किडनैप किया गया था. गुरुवार को हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन के माता-पिता गाजा बॉर्डर के पास अन्य रिश्तेदारों के साथ रैली में शामिल हुए थे. इस दौरान हर्श की मां ने माइक्रोफोन पर चिल्लाते हुए कहा, "हर्श! यह मां है... मैं तुमसे प्यार करती हूं, मजबूत रहो, जिंदा रहो".
ग्रेनेड से किया अटैक
7 अक्टूबर हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन बाकी लोगों के साथ एक बम शेल्टर में छिपा हुआ था. उस दौरान बंदूकधारियों (gunmen) ने घेर लिया और ग्रेनेड से अटैक भी हुआ था. इसी दिन हमास का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन एक पिकअप ट्रक पर लदा हुआ था और हमले के दौरान उसका बाएं हाथ का आधा हिस्सा नहीं था.