menu-icon
India Daily

Sudan : सूडान के अबई में दो गुटों के बीच झड़प में 52 की मौत, 64 लोग घायल

Sudan : सूडान के अबई में दो गुटों के बीच झड़प में 52 लोगों की मौत हो गई और 64 लोग घायल हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
guns
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • मरने वालों में संयुक्त राष्ट्र का शांतिदूत भी शामिल
  • भूमि विवाद को लेकर हिंसा का जताया शक

Sudan : सूडान के अबई में दो गुटों के बीच हुई झड़प में 52 लोगों की मौत हो गई है और इसमें 64 लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों में एक संयुक्त राष्ट्र का शांतिदूत भी शामिल है. एक समाचार एजेंसी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अबेई के सूचना मंत्री बुलिस कोच ने बताया कि शनिवार शाम को कुछ बंदूकधारियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हमला किस उद्देश्य से किया गया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि यह हमला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ हो सकता है. 

हथियारों से लैस थे हमलावर

कोच ने बताया कि हिंसा में शामिल युवक हथियारों से लैस थे. उन्होंने यह भी बताया कि ये हथियारबंद युवा पिछले साल अपने क्षेत्रों में बाढ़ के कारण वार्रप राज्य में चले गए थे. इस क्षेत्र में अक्सर जातीय हिंसा होती रहती है. पड़ोसी वार्रप राज्य के द्विक डिंका आदिवासी सीमा पर अनीत क्षेत्र को लेकर अबई के नगोक डिंका के साथ भूमि विवाद है.