Israel Palestinian News: इजरायल की एक महिला सैनिक के ऊपर फिलिस्तीनी कैदी के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मसले पर सरकार ने तगड़ा एक्शन लेते हुए एलान किया कि इजरायल में अब किसी भी जेल में महिला सैनिकों की तैनाती नहीं की जाएगी.
शुक्रवार को इजरायली जेल सेवा की चीफ कैटी पैरी और नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर बेन गिवीर ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि अब से महिला सैनिकों को जेलों में तैनात नहीं किया जाएगा, जहां फिलिस्तीनी आतंकवादियों को रखा जाता है. जिस महिला के ऊपर यौन संबंध के आरोप लगे हैं उसने स्वीकार किया है कि उसने फिलिस्तीनी कैदी के साथ यौन संबंध बनाए थे.
कथित तौर पर फिलिस्तीनी नागरिक के ऊपर यौन संबंध की घटना को लेकर इजरायली नागरिकों ने हमला किया है. इजरायली मीडिया ने कहा कि महिला सैनिक से पूछताछ के दौरान बता चला कि उसके साथ चार अन्य महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने भी फिलिस्तीनी कैदी के साथ अंतरंग संबंध बनाए थे. मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने कहा कि महिला सैनिक और कैदी का नाम सार्वजिनक न किया जाए.
इजरायल की जेलों में महिला सैनिकों के साथ इस तरह के हादसे कई बार होते रहे हैं,लेकिन कम सैनिक बलों की संख्या के कारण महिलाओं की जेल में ड्यूटी लगाई जाती है. गिवीर ने कहा कि साल 2025 के बाद इजरायल की जेलों में महिला सैनिकों की तैनाती नहीं की जाएगी.
इजरायल में सभी लोगों को सेना में अपनी सेवाएं देना अनिवार्य है. रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं को दो साल तक सेना में काम करना अनिवार्य है. वहीं पुरुषों को 32 महीने तक अपनी सेवाएं सेना में देनी होती हैं. यह नियम इजरायल से बाहर रहने वाले नागरिकों के ऊपर भी लागू होता है.