43 साल के हैवान ने बेटी की उम्र की छात्रा को बनाया हवस का शिकार, पार्क में की दरिंदगी

इंग्लैंड के साउथेम्प्टन 43 साल एक व्यक्ति ने 14 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Social Media

Crime News: इंग्लैंड के साउथेम्प्टन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. इस खबर ने एक बार फिर से समाज को शर्मसार करने का काम किया है. एक अधेड़ उम्र के आदमी ने अपनी बेटी के उम्र की स्कूल में पढ़ने वाली छोटी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. व्यक्ति पर एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है.  साउथेम्प्टन के हाउंडवेल पार्क में बीते शनिवार की रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर छात्रा के ऊपर आरोपी ने हमला किया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बारे में जांच अधिकारियों ने बताया कि 43 साल के आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. 

43 साल के आरोप का नाम निकोलस फोरमैन है. उसने 14 साल की छात्रा के साथ घिनौना काम किया, जिसके आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

17 मार्च को होगी इस मामले की सुनवाई

आरोपी निकोलस फोरमैन के ऊपर बलात्कर के मामले में तीन और हमला करने का एक धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. मजिस्ट्रेट ने उसे कस्टडी में भेज दिया है. 17 मार्च को अब इस मामले की अगली सुनवाई होगी. 

विशेषज्ञों द्वारा छात्रा को दी जा रही है काउंसलिंग

इस मामले में पीड़िता को विशेषज्ञों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है. छात्रा को काउंसलिंग भी दी जा रही है ताकि मानसिक रूप से उसे जो आघात लगा है उससे उसे उबारा जा सके. 

हैम्पशायर कांस्टेबुलरी के प्रवक्ता ने बताया कि साउथेम्प्टन में 14 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के बाद 43 वर्षीय व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है. उसके ऊपर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 

दुष्कर्म के बाद 14 वर्षीयी छात्रा की मानसिक स्थिति सही नहीं है. घरवालों के साथ उसे विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है. 17 मार्च को होने वाली सुनावई से पहले इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी और भी सबूत एकत्र कर रहे हैं.