शराब के नशे धुत भारतीय ने सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में काटा बवाल, केबिन क्रू को दी हत्या की धमकी, अब मिलेगी ये सजा
सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद भारतीय व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है. अब उस पर कई अपराधों के आरोप लगाए जाएंगे.

सिंगापुर जाने वाली एक फ्लाइट में शराब के नशे में धुत्त एक भारतीय यात्री द्वारा विमान चालक दल के सदस्य को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यहां 42 वर्षीय भारतीय नागरिक को 1 अप्रैल को सिंगापुर पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि, ये घटना 27 फरवरी की है, जब यात्री ने फ्लाइट के दौरान हिंसक व्यवहार किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस का कहना है कि, फ्लाइट में यात्रा करते हुए भारतीय यात्री ने बगल में बैठे एक यात्री को पकड़ लिया और फिर अपनी सीट के सामने वाली सीट को जोर से धक्का देकर अन्य यात्रियों को परेशान किया. इस दौरान यात्री शराब के नशे में धुत्त था, जिससे उसकी हरकतें और भी असहज हो गईं.
भारतीय यात्री ने फ्लाइट में किया हिंसक व्यवहार
इस घटना के बाद, जब फ्लाइट अटेंडेंट्स ने उसे शांत करने की कोशिश की, तो उसकी हिंसक प्रवृत्ति और बढ़ गई. उसने एक पुरुष कैबिन क्रू सदस्य का हाथ पकड़ा और उसे जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान यात्री तब तक शांत नहीं हुआ, जब तक उसे यह नहीं बताया गया कि अगर उसने अपना व्यवहार नहीं सुधारा, तो फ्लाइट को वापस लौटाया जा सकता है.
जानिए क्या है परा मामला?
आखिर में थकहार कर क्रू मेंबर्स ने उसे बाकी यात्रा के लिए बंधन में डाल दिया. जिसके बाद फ्लाइट के सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर लैंड करते ही भारतीय यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. अब उस पर कई आरोप लगाए गए हैं, जिनमें एक शख्स के खिलाफ आपराधिक बल का उपयोग, शराब के नशे में उड़ान भरने और विमान के आदेश और अनुशासन को बाधित करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.
यात्रियों से अपील की फ्लाइट की सुरक्षा को समझें
सिंगापुर पुलिस के मुताबिक, अगर यह धमकी जान से मारने की थी, तो यह एक अपराध माना जाएगा, और आरोपी को 10 साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. फिलहाल, पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ्लाइट की सुरक्षा को समझें और एयरलाइन स्टाफ के साथ जिम्मेदारी से व्यवहार करें. पुलिस ने कहा, "शारीरिक आक्रामकता, धमकियां और क्रू मेंबर्स के काम में हस्तक्षेप फ्लाइट सुरक्षा को खतरे में डाल सकता हैं.