Fire in Kuwait: कुवैत की एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर के एक इमारत में आग लगने से 40 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 4 भारतीय भी शामिल हैं. इस दुखद घटना ने लोगों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उस बिल्डिंग में मलयालम आबादी वाले लोग ज्यादा रहते हैं. इस हादसे में शामिल 4 भारतीय मृतकों में से 2 तमिलनाडु और दो नॉर्थ इंडिया के बताए जा रहे हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर ने सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधितों को पूरी सहायता प्रदान करेगा. भारत के विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हुए हैं.
कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस हादसे में घायल हुए अब तक 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. उनका इलाज चल रहा है. कुछ घायलों की हालात बहुत ही गंभीर बताई जा रही है.
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- "कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं."
The fire mishap in Kuwait City is saddening. My thoughts are with all those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover at the earliest. The Indian Embassy in Kuwait is closely monitoring the situation and working with the authorities there to assist… https://t.co/cb7GHN6gmX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2024
भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं. वह इस घटना में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने तथा इस घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीरों को स्वदेश लाने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे.
MoS MEA Kirti Vardhan Singh is urgently travelling to Kuwait to oversee assistance to those injured in the fire tragedy and to coordinate with local authorities for early repatriation of mortal remains of those who have died in this incident. pic.twitter.com/yzheHkwzOS
— ANI (@ANI) June 12, 2024
भारतीय उच्चायोग ने इस संबंध में एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इमरजेंसी नंबर है +965-65505246. बिल्डिंग में फंसे भारतीय नागरिक या घायल हुआ भारतीय नागरिक इस नंबर पर फोन करके सहायता ले सकते हैं. भारतीय नागरिक के परिजन भी इस नंबर पर कॉल करके अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय दूतावास ने कहा कि वह हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
In connection with the tragic fire accident involving Indian workers today, Embassy has put in place an emergency helpline number: +965-65505246. All concerned are requested to connect over this helpline for updates. Embassy remains committed to render all possible assistance:… pic.twitter.com/H5nH5ebzGZ
— ANI (@ANI) June 12, 2024
कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने कुवैत के मंगाफा शहर के जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां का दौरा किया. उन्होंने कहा कि दूतावास आवश्यक कार्रवाई और आपातकालीन चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल के लिए संबंधित कुवैती कानून प्रवर्तन, अग्निशमन सेवा और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग बुधवार की सुबह 4 बजकर 30 मिनट के आसपास लगी. आग लगने की वजह रसोई गैस बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के लेबर कैंप की रसोई गैस में आग लगी जिसके बाद बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में आग तेजी से फैल गई. आग का विकराल रूप देखकर कुछ लोग बिल्डिंग से ही कूद गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. कुछ लोग आग की आगोश में आकर जलकर राख हो गए.
#Kuwait Mangaf Fire: Initial causes indicate poor storage on the ground floor and the presence of many gas cylinders, Firefighters, MOI and MOH to assess the deaths and injuries.. #الكويت pic.twitter.com/LNCpkhZdae
— Ayman Mat News (@AymanMatNews) June 12, 2024
ओनमनोरमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत में करीब 195 लोग रहते थे. ये सभी मजदूर थे. मजदूरों में अधिकतर मलयाली थे. अभी भी इमारत के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव का काम जारी है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग का ओनर भारतीय है. यह इमारत NBTC ग्रुप के मालिकाना हक के अंतर्गत आती है. इसके मालिक केजी अब्राहम बताए जा रहे हैं..