menu-icon
India Daily

दिल दहला देगी कुवैत की बिल्डिंग में लगी आग, 4 भारतीयों समेत 40 लोगों की मौत

Fire in Kuwait: कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग से भारी तबाही मची है. 40 लोगों की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है. मृतकों में 4 भारतीय नागरिकों के शामिल होने की भी खबर है. आग पर काबू पाने पा लिया गया है. आग लगने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ ही हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है. भारत के विदेश राज्य मंत्री कुवैत के लिए रवाना हो चुके हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Fire in Kuwait
Courtesy: Social Media

Fire in Kuwait: कुवैत की एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर के एक इमारत में आग लगने से 40 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 4 भारतीय भी शामिल हैं. इस दुखद घटना ने लोगों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उस बिल्डिंग में मलयालम आबादी वाले लोग ज्यादा रहते हैं. इस हादसे में शामिल 4 भारतीय मृतकों में से 2 तमिलनाडु और दो नॉर्थ इंडिया के बताए जा रहे हैं.  हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर ने सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधितों को पूरी सहायता प्रदान करेगा. भारत के विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हुए हैं.

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस हादसे में घायल हुए अब तक 50 से ज्यादा लोगों को  अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. उनका इलाज चल रहा है. कुछ घायलों की हालात बहुत ही गंभीर बताई जा रही है. 

पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- "कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं."

कुवैत के लिए रवाना हुए विदेश राज्यमंत्री

भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं. वह इस घटना में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने तथा इस घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीरों को स्वदेश लाने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. 

भारत ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर 

भारतीय उच्चायोग ने इस संबंध में एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इमरजेंसी नंबर है +965-65505246. बिल्डिंग में फंसे भारतीय नागरिक या घायल हुआ भारतीय नागरिक इस नंबर पर फोन करके सहायता ले सकते हैं. भारतीय नागरिक के परिजन भी इस नंबर पर कॉल करके अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय दूतावास ने कहा कि वह  हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.    

कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने कुवैत के मंगाफा शहर के जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां का दौरा किया. उन्होंने कहा कि दूतावास आवश्यक कार्रवाई और आपातकालीन चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल के लिए संबंधित कुवैती कानून प्रवर्तन, अग्निशमन सेवा और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. 

रसोई गैस की वजह से लगी आग

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग बुधवार की सुबह 4 बजकर 30 मिनट के आसपास लगी. आग लगने की वजह रसोई गैस बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के लेबर कैंप की रसोई गैस में आग लगी जिसके बाद बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में आग तेजी से फैल गई. आग का विकराल रूप देखकर कुछ लोग बिल्डिंग से ही कूद गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. कुछ लोग आग की आगोश में आकर जलकर राख हो गए.

भारतीय कारोबारी की बिल्डिंग

ओनमनोरमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत में करीब 195 लोग रहते थे. ये सभी मजदूर थे. मजदूरों में अधिकतर मलयाली थे. अभी भी इमारत के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव का काम जारी है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग का ओनर भारतीय है. यह इमारत NBTC ग्रुप के मालिकाना हक के अंतर्गत आती है. इसके मालिक केजी अब्राहम बताए जा रहे हैं..