menu-icon
India Daily

ईस्टर से पहले यूक्रेन के लिए बड़ी खुशखबरी, रूस ने बख्श दी यूक्रेन के 277 सैनिकों की जान, UAE ने निभाई बड़ी भूमिका

इस रिहाई को संभव बनाने में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मध्यस्थता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यूक्रेन ने इस सहयोग के लिए यूएई का विशेष आभार व्यक्त किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
277 Ukrainian soldiers released from Russian captivity release made possible due to UAE mediation

यूक्रेन के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रूस की कैद से 277 और सैनिकों की घर वापसी हुई है. इनमें यूक्रेन सशस्त्र बल, राष्ट्रीय गार्ड, राज्य विशेष परिवहन सेवा और सीमा रक्षक शामिल हैं. इन वीर सैनिकों ने मारियुपोल के साथ-साथ दोनेत्स्क, खेरसन, जपोरिझिया और लुहान्स्क क्षेत्रों में देश की रक्षा की थी. इस रिहाई ने यूक्रेन के लोगों में नई उम्मीद जगाई है.

संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता से संभव हुई रिहाई

इस रिहाई को संभव बनाने में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मध्यस्थता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यूक्रेन ने इस सहयोग के लिए यूएई का विशेष आभार व्यक्त किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस मौके पर कहा, "मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे लोगों की वापसी को संभव बनाया. मैं संयुक्त अरब अमीरात को उनकी मध्यस्थता के लिए विशेष रूप से आभारी हूं."

कैद से अब तक 4,552 लोगों की रिहाई
पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक कुल 4,552 लोग, जिनमें सैनिक और नागरिक शामिल हैं, रूसी कैद से सफलतापूर्वक वापस लाए गए हैं. यह उपलब्धि यूक्रेन के अथक प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का परिणाम है. देश अब भी उन सभी को याद कर रहा है जो अभी भी कैद में हैं और उनकी रिहाई के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

सभी को वापस लाने का संकल्प
यूक्रेन ने अपने बयान में दृढ़ संकल्प जताया, "हम उन सभी को याद करते हैं जो अभी भी कैद में हैं. हम हर उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो वहां हो सकता है. हमें उन सभी को घर वापस लाना है." यह बयान देश के अपने नागरिकों और सैनिकों के प्रति समर्पण को दर्शाता है.