menu-icon
India Daily

जानवरों और बच्चों के साथ करता था सेक्स, कुत्तों के साथ संभोग का लेता था मजा, अब 27 साल के मॉडल पर गिरी गाज

अस्पलेट ने मेलबर्न मजिस्ट्रेट कोर्ट में वीडियो लिंक के जरिए पेशी दी. उसने पशु संभोग, धमकी देने के लिए संचार सेवा का उपयोग और बाल शोषण सामग्री रखने व उसे प्रसारित करने जैसे अपराध कबूल किए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
27-year-old model who had Intercourse with animals and children confessed to the crime

एक पुरुष मॉडल कोडी अस्पलेट (27), को 10 साल से अधिक की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है. उसने पशु के साथ यौन संबंध और बच्चों के यौन शोषण से जुड़े कई घिनौने अपराधों को स्वीकार किया है. सिडनी के इस मॉडल ने 92 में से 6 आरोपों में दोषी ठहराया, जिसके बाद बाकी आरोप वापस ले लिए गए.

कोर्ट में सुनवाई और आरोपों का खुलासा

अस्पलेट ने मेलबर्न मजिस्ट्रेट कोर्ट में वीडियो लिंक के जरिए पेशी दी. उसने पशु संभोग, धमकी देने के लिए संचार सेवा का उपयोग और बाल शोषण सामग्री रखने व उसे प्रसारित करने जैसे अपराध कबूल किए. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतम सजा मिलने पर उसे एक दशक से ज्यादा जेल में बिताना पड़ सकता है. अगस्त में विक्टोरिया काउंटी कोर्ट में उसकी सजा से पहले की सुनवाई होगी.

पशु सेक्स की घटना और सबूत
पुलिस ने 1,000 से अधिक पन्नों के सबूत पेश किए, जिसमें दावा किया गया कि अस्पलेट ने 29 नवंबर, 2023 को या उससे पहले साउथ मेलबर्न में "जानबूझकर एक पशु के साथ संभोग किया." उसने एक जानवर के साथ ऐसा करने की बात स्वीकार की. उसका इंस्टाग्राम पेज, जिसके 13,000 फॉलोअर्स थे, विभिन्न कुत्तों की तस्वीरों से भरा था, जिनमें केल्पी, डचशुंड, लैब्राडोर और हस्की शामिल थे. उसने यह पेज बाद में हटा दिया.

ऑनलाइन ग्रुप और पुलिस जांच
कोर्ट को बताया गया कि अस्पलेट एक ऑनलाइन ग्रुप का हिस्सा था, जहां बाल शोषण सामग्री साझा की जाती थी. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और जॉइंट एंटी चाइल्ड एक्सप्लॉइटेशन टीम ने इस ग्रुप में घुसपैठ की और कई लोगों पर कार्रवाई की. पिछले महीने तक इस मामले पर कोर्ट का गैग ऑर्डर था, जो अब हट गया है.

मॉडलिंग करियर और जमानत
18 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रहे अस्पलेट का कोई बड़ा काम सामने नहीं आया. उसे अगली सुनवाई तक जमानत मिल गई है.