menu-icon
India Daily

यूरोपीय देश में खोजा गया सैकड़ों साल पुराना मंदिर, मिला 'अथाह खजाना!'

Temple Found In Greece: ग्रीस के पुरातत्वविदों ने 2700 साल पुराने मंदिर को खोज निकाला है. इसमें घोड़े के नाल के शेप की वेदी है जो चढ़ावे से भरी हुई है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Greece

Temple Found In Greece: ग्रीस के पुरातत्वविदों ने 2700 साल पुराने मंदिर को खोज निकाला है. इसमें घोड़े के नाल के शेप की वेदी है जो चढ़ावे से भरी हुई है. यह मंदिर ईंटों से बना है जो 100 फीट लंबा है. यह अमेरीसिया आर्टेमिस के मंदिर के नजदीक स्थित है. यह मंदिर ग्रीक देवी को समर्पित है. ग्रीस के कल्चरल डिपार्टमेंट ने इस बारे में जानकारी दी. 


रिपोर्ट के मुताबिक, 9 जनवरी रिसर्चर्स ने इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट किया. उसके अनुसार, इस मंदिर की सबसे खास बात इसकी महत्वपूर्ण सरंचनाओं की संख्या है. मंदिर में गुफानुमा जगहों की भी प्राप्ति हुई. यहां से प्राप्त हुई वेदी मिली जो चढ़ावे से भरी हुई थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चढ़ावे में मिट्टी के बर्तन, नक्काशीदार खनिज जिप्सम, मूंगा और कीमती पत्थरों से जड़े सोने और चांदी के गहने मिले हैं. इसके अलावा ताबीज और पीतल और लोहे की फिटिंग भी प्राप्त की गई है. 

मिट्टी के कुछ बर्तन नए पाए गए मंदिर से पहले के हैं. इनका निर्माण ईसा पूर्व के अंत में किया गया होगा ऐसा रिसर्चर्स का अनुमान है. बयान के अनुसार, छटी ईसा पूर्व में एक्स्ट्रा सपोर्ट देने के लिए ईंटों को रखा गया था. शोधकर्ताओं ने कहा कि आग के कारण हो सकता है कि मंदिर आंशिक रूप से नष्ट हुआ हो. 

पुरातत्व विदों को मंदिर के नीचे से एक अलग इमारत की पत्थर जड़ित दीवारें भी मिली. यह साइट पर खड़ी थीं. इसके अलावा बैल और भेड़ के आकार की कई कांस्य की मूर्तियां भी प्राप्त की गई.