कांगो में नाव पलटने से 25 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर फुटबॉल खिलाड़ी

स्थानीय प्रशासन के अधिकारी रेनेकल क्वातिबा ने बताया कि इस हादसे में 30 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि, अब भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Social Media

दक्षिण-पश्चिमी कांगो में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल थे. यह दुर्घटना माई-न्डोम्बे प्रांत में क्वा नदी पर हुई, जब एक नाव पलट गई. हादसे की पुष्टि प्रांतीय प्रवक्ता एलेक्सिस मपुतु ने की है.  मपुतु के अनुसार, हादसे के पीछे खराब दृश्यता एक बड़ा कारण हो सकती है, क्योंकि यह दुर्घटना रात के समय हुई. नाव में सवार खिलाड़ी मुशी शहर में एक फुटबॉल मैच खेलकर लौट रहे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी.  

स्थानीय प्रशासन के अधिकारी रेनेकल क्वातिबा ने बताया कि इस हादसे में 30 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि, अब भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.  मध्य अफ्रीका के इस देश में नाव हादसे अक्सर होते रहते हैं. इसकी प्रमुख वजहों में रात के समय यात्रा करना, नावों की क्षमता से अधिक सवारियों को भरना और सुरक्षा नियमों का सही से पालन न किया जाना शामिल है. प्रशासन के लिए इन नियमों को कड़ाई से लागू करना हमेशा एक चुनौती बना रहता है.  

हम आगे की जानकारी की प्रतिक्षा कर रहे हैं...