धमाकों की आवाज, मलबे का ढेर, और लाशें...दम तोड़ता खूबसूरत देश यूक्रेन, रूसी मिसाइल हमले में 21 की मौत, 83 घायल
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और मॉस्को के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सख्त कार्रवाई की मांग की. हमला शहर के मध्य में हुआ, जहां लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे.

यूक्रेन के उत्तरी शहर सुमी में रविवार सुबह रूस की ओर से किए गए एक बलिस्टिक मिसाइल हमले ने भयंकर तबाही मचाई. यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि इस हमले में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई, जबकि 83 अन्य घायल हुए. यह इस साल यूक्रेन पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक है. हमला शहर के मध्य में हुआ, जहां लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे.
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की कड़ी प्रतिक्रिया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और मॉस्को के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "केवल नीच लोग ही ऐसा कर सकते हैं. आम लोगों की जान लेना." उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें सड़क पर शव, एक नष्ट हुआ बस और जली हुई कारें दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा, "यह उस दिन हुआ जब लोग चर्च जा रहे थे: पाम संडे, प्रभु के यरुशलम प्रवेश का पर्व."
नागरिकों पर जानबूझकर हमला
गृह मंत्री क्लिमेंको ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व के दिन नागरिकों का जानबूझकर नाश था." हमले के समय लोग सड़कों पर, वाहनों में, सार्वजनिक परिवहन में और इमारतों में थे. यूक्रेन के एक सुरक्षा अधिकारी आंद्रिय कोवालेंको ने कहा, "रूस अपनी तथाकथित कूटनीति को नागरिकों पर हमलों के इर्द-गिर्द बना रहा है."
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील
ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोप से रूस पर सख्ती बरतने की अपील की, इसे आतंकवाद करार देते हुए. उन्होंने लिखा, "रूस यही आतंक चाहता है और युद्ध को लंबा खींच रहा है. आक्रामक पर दबाव के बिना शांति असंभव है. बातचीत ने कभी बलिस्टिक मिसाइलों और हवाई बमों को नहीं रोका."
युद्ध का बढ़ता दायरा
रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया था और वर्तमान में वह देश के लगभग 20% पूर्वी और दक्षिणी हिस्से पर कब्जा किए हुए है. हाल के दिनों में मिसाइल और ड्रोन हमले युद्ध का प्रमुख हिस्सा बन गए हैं.