यूक्रेन के उत्तरी शहर सुमी में रविवार सुबह रूस की ओर से किए गए एक बलिस्टिक मिसाइल हमले ने भयंकर तबाही मचाई. यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि इस हमले में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई, जबकि 83 अन्य घायल हुए. यह इस साल यूक्रेन पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक है. हमला शहर के मध्य में हुआ, जहां लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे.
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की कड़ी प्रतिक्रिया
#BREAKING #PalmSunday. A russian missile strike on the city of #sumy. 21 civilians are being killed and over 83 civilians are heavily wounded including 8 kids.
— Ukraine Front Line (@EuromaidanPR) April 13, 2025
Damn russian terrorists!@IntlCrimCourt @realDonaldTrump @FLOTUS @POTUS @VP @SecRubio @generalkellogg @SteveWitkoff… pic.twitter.com/LEdcMsceTa
नागरिकों पर जानबूझकर हमला
गृह मंत्री क्लिमेंको ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व के दिन नागरिकों का जानबूझकर नाश था." हमले के समय लोग सड़कों पर, वाहनों में, सार्वजनिक परिवहन में और इमारतों में थे. यूक्रेन के एक सुरक्षा अधिकारी आंद्रिय कोवालेंको ने कहा, "रूस अपनी तथाकथित कूटनीति को नागरिकों पर हमलों के इर्द-गिर्द बना रहा है."
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील
ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोप से रूस पर सख्ती बरतने की अपील की, इसे आतंकवाद करार देते हुए. उन्होंने लिखा, "रूस यही आतंक चाहता है और युद्ध को लंबा खींच रहा है. आक्रामक पर दबाव के बिना शांति असंभव है. बातचीत ने कभी बलिस्टिक मिसाइलों और हवाई बमों को नहीं रोका."
युद्ध का बढ़ता दायरा
रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया था और वर्तमान में वह देश के लगभग 20% पूर्वी और दक्षिणी हिस्से पर कब्जा किए हुए है. हाल के दिनों में मिसाइल और ड्रोन हमले युद्ध का प्रमुख हिस्सा बन गए हैं.