menu-icon
India Daily

महिला केबिन क्रू को दबोचकर जबरन टॉयलेट में खींच ले गया शख्स, सिंगापुर एयरलाइंस में भारतीय नागरिक ने कर डाली ऐसी हरकत

सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान में 28 फरवरी को हुई एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. 20 साल की भारतीय नागरिक पर एक महिला केबिन क्रू सदस्य के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Singapore airplane cabin crew
Courtesy: x

Singapore airplane cabin crew: सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान में 28 फरवरी को हुई एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. 20 साल की भारतीय नागरिक पर एक महिला केबिन क्रू सदस्य के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. यह घटना सुबह 11.20 बजे उस समय हुई, जब विमान अपनी मंजिल की ओर उड़ान भर रहा था. 

रजत पर आरोप है कि उसने केबिन क्रू सदस्य को जबरन पकड़ा और उसे विमान के टॉयलेट में धकेल दिया. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. उसे 14 मई को अदालत में में पेश किया जाएगा. 

घटना का विवरण: क्या हुआ उस दिन?

सिंगापुर के प्रतिष्ठित दैनिक अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब एक महिला केबिन क्रू सदस्य एक यात्री को टॉयलेट तक ले जा रही थी.  इस दौरान उसने फर्श पर पड़ा एक टिशू पेपर देखा और उसे उठाने के लिए झुकी. तभी रजत ने कथित तौर पर पीछे से उस पर हमला किया, उसे पकड़ लिया और टॉयलेट की ओर धकेल दिया. इस शर्मनाक घटना को एक अन्य महिला यात्री ने देख लिया, जिसने तुरंत हस्तक्षेप किया और क्रू सदस्य को सुरक्षित बाहर निकला. महिला क्रू मेंबर ने तुरंत केबिन सुपरवाइजर को इसकी सूचना दी. विमान के चांगी एयरपोर्ट पर उतरते ही रजत को एयरपोर्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि रजत पर शील भंग करने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग का आरोप लगाया जाएगा. 

सजा का प्रावधान और पुलिस का रुख

सिंगापुर के कानून के तहत इस तरह के अपराध के लिए तीन साल तक की जेल, जुर्माना, या बेंत मारने की सजा का प्रावधान है. एयरपोर्ट पुलिस डिवीजन की कमांडर, सहायक आयुक्त एम. मालथी ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं, क्योंकि केबिन क्रू प्रशिक्षित पेशेवर होते हैं, जो सभी यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए समर्पित होते हैं.'' उन्होंने आगे कहा, "पुलिस एयरलाइन कर्मचारियों और विमान में सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न या हमले से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

पहले भी आये हैं ऐसे मामले

यह कोई पहला मामला नहीं है. हाल ही में, 2 अप्रैल को 73 साल के सेवानिवृत्त भारतीय बैंकर बालासुब्रमण्यम रमेश को नौ महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. रमेश ने सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ानों में चार केबिन क्रू सदस्यों के साथ छेड़छाड़ की थी. नवंबर 2024 में सैन फ्रांसिस्को से सिंगापुर की उड़ान के दौरान हुई इन घटनाओं ने भी सुर्खियां बटोरी थीं.