menu-icon
India Daily

2 साल के बेटे ने गोली मारकर की मां की हत्या! गिरफ्तार हुआ बॉयफ्रेंड, जानें क्या है पूरा मामला?

बच्चे ने अपनी मां के ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू सांचेज की लोडेड बंदूक उठाई, जो कपल के बेडरूम में आसानी से पहुंचने वाली जगह पर रखी हुई थी. खेल-खेल में बच्चे ने ट्रिगर दबा दिया, जिससे गोली जेसिन्या मीना के ऊपरी शरीर में लगी. घटना के समय, जेसिन्या और सांचेज बेड पर आराम कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
2 year old son accidentally shoots and kills mother boyfriend arrested for negligence in California

कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक दो साल के बच्चे ने गलती से अपनी मां को गोली मार दी. इस घटना में 22 वर्षीय जेसिन्या मीना की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना को एक 'रोकने योग्य' त्रासदी करार दिया है.

बंदूक से खेलते हुए बच्चे ने चलाई गोली

फ्रेस्नो पुलिस के अनुसार, बच्चे ने अपनी मां के ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू सांचेज की लोडेड बंदूक उठाई, जो कपल के बेडरूम में आसानी से पहुंचने वाली जगह पर रखी हुई थी. खेल-खेल में बच्चे ने ट्रिगर दबा दिया, जिससे गोली जेसिन्या मीना के ऊपरी शरीर में लगी. घटना के समय, जेसिन्या और सांचेज बेड पर आराम कर रहे थे.

ब्वॉयफ्रेंड पर मामला दर्ज
18 वर्षीय सांचेज को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उसने अपनी 9mm हैंडगन को ऐसी जगह छोड़ दिया था जहां से वह आसानी से उस बच्चे के हाथ लग गई जिससे यह हादसा हुआ. सांचेज पर फेलोनी चाइल्ड एंडेंजरमेंट और फेलोनी क्रिमिनल स्टोरेज ऑफ फायरआर्म का मामला दर्ज किया गया है. बंदूक को सबूत के रूप में जब्त कर लिया गया है.

'रोकने योग्य त्रासदी'
फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने इस घटना को 'पूरी तरह से रोकने योग्य' कहा. लेफ्टिनेंट पॉल सर्वेंटेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'इस तरह की घटना बच्चों के आसपास हथियारों को सुरक्षित रूप से न रखने के कारण होती है. यह एक दुखद और त्रासदीपूर्ण उदाहरण है.' पुलिस ने पुष्टि की कि घटना के बाद सांचेज़ अपनी गर्लफ्रेंड को अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, मीना को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

ब्वॉयफ्रेंड की लापरवाही से मरी मेरी बहन
मीना की बड़ी बहन जेसिका रोड्रिगेज ने बताया कि उनकी बहन बार-बार सांचेज से बंदूक को घर से हटाने के लिए कहती थी, लेकिन उसने इसे अनदेखा कर दिया. उन्होंने कहा, 'मेरी बहन खूबसूरत, मजाकिया और प्रेरणादायक थी. लेकिन उसके ब्वॉयफ्रेंड की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी के कारण आज वह हमारे बीच नहीं है.' जेसिका ने आगे कहा, 'अब मेरी भांजी और भांजे अपनी मां को केवल यादों और कहानियों के जरिए जान पाएंगे. हमारी बहन के सपने और उपलब्धियां अधूरी रह गईं.'

जांच जारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच अभी भी जारी है. यह घटना एक गंभीर याद दिलाती है कि हथियारों को बच्चों की पहुंच से दूर और सुरक्षित तरीके से रखने की कितनी आवश्यकता है.